कुल्लू।
Sex Racket Busted in Kullu: कुल्लू पुलिस ने जिले के भुंतर स्थित मणिकर्ण चौक में एक होटल में छापेमारी कर देह व्यापार के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि इस होटल में देह व्यापार (Sex Racket) का धंधा चल रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने देर रात छापेमारी की। छापेमारी के दौरान होटल के कमरे में दो ग्राहकों के साथ दो युवतियां पकड़ी गईं। साथ ही, होटल से आठ अन्य महिलाओं को भी रेस्क्यू किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेस्क्यू की गई सभी महिलाएं नेपाल की रहने वाली हैं और उन्हें होटल का मैनेजर और दो अन्य महिलाएं देह व्यापार के लिए मजबूर कर रही थीं। पुलिस ने सभी 10 महिलाओं और दो ग्राहकों के बयान दर्ज कर लिए हैं।
एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचन्द्रन ने बताया कि इस मामले में महिला थाना कुल्लू में अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम की धारा 3, 4, 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। रेस्कयू की गई कुल 10 युवतियों और ग्राहकों से पुछताछ कर उनके ब्यान कलमबद्ध किए गए हैं। उन्होंने बताया की भुंतर में होटल की आड़ में अनैतिक कार्य किए जा रहे हैं ऐसी देह व्यापार की सूचनाएं पुलिस को काफी समय से मिल रही थी।
