Kullu News: कुल्लू जिले की पार्वती वैली के डढई गांव में बीते दिनों घर में हुई आगजनी की घटना में पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल इस अग्निकांड में शामिल 4 महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों को 24 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। बता दें कि, डढई गांव में हुई इस आगजनी में 2 घर, एक देवता का भंडार सहित 4 भवन जल गए थे।
पुलिस जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी महिला का विवाह इसी गांव में हुआ था। जब उसके पति ने तीसरी शादी कर ली, तो वह क्रोधित हो गई और अपनी तीन रिश्तेदार महिलाओं के साथ मिलकर पति के घर में आग लगा दी। इस घटना में दो परिवारों का घर नष्ट हो गया।
सूत्रों के मुताबिक, एक प्रभावित परिवार अब एक गौशाला में रहने चला गया है, जबकि दूसरा परिवार किसी अन्य गांव में अपने पुराने घर में चला गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एसपी मदन लाल ने इन महिलाओं की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
बता दें कि यह घटना 7 दिसंबर को कुल्लू की पार्वती घाटी के डढई गांव में घटी थी। आगजनी में 12 और 18 कमरों वाले दो मकान पूरी तरह जल गए थे। साथ ही एक देवस्थान का चार मंजिला भंडार भी राख हो गया था। इस घटना में अनुमानित नुकसान एक करोड़ रुपये से अधिक का बताया जा रहा है।












