Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कुल्लू: ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर लगाए जाएं क्रैश बैरियर

कुल्लू।
कुल्लू जिला के सेंसर बस हादसे को लेकर सैंज संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा की अगुवाई में तहसीलदार सैंज के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। महेश शर्मा ने कहा कि अभी हाल ही में सेंसर बस हादसे के कारण कई लोगों ने जान गवाई जिससे सरकार को सबक लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बंजार विधानसभा में अधिकतर रोड़ों में क्रैश बैरियर नहीं होने के कारण हादसों में कई परिवारों को अपने सदस्यों को खोना पड़ा। उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग को आदेश किए जाए कि रोड मे जितने भी ब्लैक स्पॉट है उन्हें चिन्हित कर वहां पर क्रैश बैरियर लगाए जाए।

इसे भी पढ़ें:  Kullu News: प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का 59 वां स्थापना दिवस समारोह कुल्लू में आयोजित

वहीं उन्होंने कहा कि जल्द स्कूल टाइम पर सेंसर से कुल्लू बस सेवा शुरू की जाए और वही मुख्यमंत्री द्वारा 50 बिस्तरों के अस्पताल की जो सैंज में घोषणा की गई है उसे जल्द शुरू किया जाए और अस्पताल में दांत के डॉक्टर का तबादला होने के कारण रिक्त पद को तुरंत भरा जाए। उन्होंने कहा एनएचपीसी दो एनएचपीसी 3 एचपीपीसीएल 100 मेगावाट जीवा हाइड्रो प्रोजेक्ट कोटलु हाइड्रो प्रोजेक्ट रघु प्रीत करतोल हाइड्रो प्रोजेक्ट द्वारा 24 घंटे राहत आपदा का समान होना चाहिए होना चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आपदा के समय मुश्किलों का सामना ना करना पड़े।

उन्होंने कहा कि जल्द यदि सरकार समिति की मांगों पर अमल नहीं करती है तो सैंज संयुक्त संघर्ष समिति स्थानीय जनता युवक मंडल महिला मंडल व जनप्रतिनिधि पूर्व जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी स्वयं सरकार की होगी। इस मौके पर उनके साथ समिति के सचिव शेर सिंह नेगी अशोक सुख दयाल नेगी हीरालाल सुरु आदि उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें:  मांगों को लेकर विधायक सुरेंद्र शौरी से मिला सीएंडवी संघ
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment