Document

Kullu News: प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का 59 वां स्थापना दिवस समारोह कुल्लू में आयोजित

Kullu News: प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का 59 वां स्थापना दिवस समारोह कुल्लू में आयोजित

Kullu News: हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी सेवाएं महासंघ का 59 वां स्थापना दिवस समारोह देव सदन कुल्लू में आयोजित किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक ठाकुर द्वारा की गई । जिसमें पूर्व में रहे कर्मचारी नेताओं द्वारा महासंघ के लिए दिए गए बलिदान को याद करते हुए उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। समारोह प्रारंभ होने से पूर्व महासंघ के अध्यक्ष व पदाधिकारीयों द्वारा जिला चिकित्सालय कुल्लू में जाकर वहां उपचाराधीन मरीजों को दूध व फल वितरित किए गए।

kips1025

समारोह को संबोधित करते हुए त्रिलोक ठाकुर द्वारा हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू का महंगाई भत्ते की तीन किस्तें जारी करने के लिए धन्यवाद किया गया। साथ ही त्रिलोक ठाकुर द्वारा यह भी आग्रह किया गया कि लंबित महंगाई भत्तों की किस्तों व वेतन संशोधन के दृष्टिगत लंबित बकाया राशि को भी शीघ्र जारी किया जाए।

अधिवेशन में त्रिलोक ठाकुर द्वारा आउटसोर्स पर की जा रही भर्तियों का विरोध किया तथा सरकार से आग्रह किया कि भविष्य में सभी विभागों में भर्तियां नियमित आधार पर की जाए । साथ ही यह भी सरकार से अनुरोध किया कि कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु को 58 से बढ़ाकर 60 साल किया जाए।

त्रिलोक ठाकुर ने कहा कि कुछ एनपीएस के कर्मचारी नेताओं ने अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का स्थापना दिवस मंडी में रखा है वो पहले इस बात की पुष्टि करें कि एनपीएस जो हाल ही में बनी है वो कब से महासंघ के कार्यक्रमों का आयोजन करने लगी है जबकि उनके पोस्टर, होर्डिंग और बैनर सब एनपीएस के ही लगे हुए हैं l इस तरह कर्मचारियों को भ्रम में डाल क़र औऱ विभाजित करके महासंघ का स्थापना दिवस सार्थक नहीं हो सकता,l उन्होंने सभी कर्मचारियों से आवाह्न किया कि महासंघ की मुख्यधारा में जोड़कर की कर्मचारी हित सुरक्षित रह सकते हैंl

कुल्लू के देव सदन में आयोजित इस समारोह में महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ध्रुव सिंह भूरिया, महासचिव राजीव चौहान,उपाध्यक्ष एलडी चौहान, जिला शिमला के अध्यक्ष नृपजीत सिंह, जिला सिरमौर के नरवीर शर्मा, जिला मंडी के अध्यक्ष सतीश ठाकुर महासचिव मोतीराम चौहान, जिला चंबा के अध्यक्ष महामंत्री प्रवीण मेहता, जिला कांगड़ा के कार्यकारी अध्यक्ष अमित कौशल, महामंत्री हेम सिंह गुलेरिया, जिला हमीरपुर से संतोष शर्मा व दीपक जायसवाल, जिला उना से वरुण पाठक व रविंद्र ठाकुर, जिला किन्नौर से जितेंद्र नेगी जिला लाहौल स्पीति से मुकेश कुमार , जिला सोलन के अध्यक्ष जयदेव व महामंत्री दीपक ठाकुर, जिला बिलासपुर के अध्यक्ष सुरेंद्र नडा महामंत्री अनूप कुमार,

हिमाचल प्रदेश गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंद्र मेहता व महामंत्री मनीष गुलरिया, बागवानी विभाग से महामंत्री गौरव शर्मा , जिलाधीश कार्यालय के प्रदेश उपाध्यक्ष थापे राम, आईपीएच विभाग एन जी ओ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरुदेव चौधरी, शिक्षा विभाग निदेशालय इकाई के महामंत्री हेम प्रकाश भारद्वाज व वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी, अमित राज सांजटा भी उपस्थित रहे। त्रिलोक ठाकुर ने इस शानदार आयोजन के लिए जिला अध्यक्ष संजीव भारद्वाज, महासचिव तेजा सिंह और तेज राम शर्मा और उनकी सम्पूर्ण कार्यकारिणी का धन्यवाद किया। समारोह में विभिन्न जिला व विभागीय संगठनों के लगभग 398 पदाधिकारी व कर्मचारियों ने अपनी उपस्थित दी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube