Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मनाली में थार और ट्रक में भिड़ंत, टूरिस्ट दंपति की मौत

मनाली में थार और ट्रक में भिड़ंत, टूरिस्ट दंपति की मौत

मनाली|
कुल्लू जिला के मनाली में दर्दनाक हादसा हुआ है। चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर एक ट्रक और थार गाड़ी में टक्कर में युवा दंपति की मौत हो गई है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। आरोपी ट्रक ड्राइवर मंडी का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश का यह युवा दंपत्ति थार गाड़ी में मनाली जा रहा था। इस दौरान मनाली के 17मील के पास हाईवे पर उनकी गाड़ी और ट्रक में भिड़ंत हो गई। दोनों युवक और युवती मनाली घूमने जा रहे थे। मृतकों की पहचान रोहित कोशिक (23) पुत्र आनंद कोशिक R/O89 ककसरी जिला ललितपुर उतर प्रदेश तथा युवती की पहचान मानसी (23) पत्नी रोहित कोशिक के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन की शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें:  Cow Slaughter Case in Kullu: कुल्लू में गोवंश मारने का मामला, मामला दर्ज

डीसपी मनाली हेमराज वर्मा ने ने बताया कि 17 मील के पास हादसा हुआ है। दो लोगों की मौत हुई है। यूपी के ये दोनों टूरिस्ट थे। ट्रक चालक की तलाश पुलिस कर रही है। हादसे कारणों की जांच की जा रही है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment