Mandi News: मंडी जिला के पंडोह के साथ लगते डयोड के पास निर्माणाधीन टनल के ऊपर धंसे हिस्से के बाद बने गड्ढे को भरने के लिए अभी तीन दिन तक पत्थर मलबे के 100 टिप्पर और कंकरीट के 30 के करीब टीएम (ट्रांजिट मिक्सर) डाले जा चुके हैं लेकिन अभी भी गड्ढा भर नहीं पाया है। कल गढ्डे को फाइनल टच देकर किया जाएगा व्हीकल क्रॉसिंग का ट्रायल किया जाएगा।
बता दें कि 19 सितम्बर की शाम से शाहपुरजी-पलौनजी कंपनी ने इस गड्ढे को भरने का काम शुरू कर दिया था। हालांकि रात को यहां काम कर पाना संभव नहीं, इसलिए सिर्फ पिछले चार दिनों से दिन-दिन में ही काम किया जा रहा है।
उल्लेखनीय कि पंडोह के साथ लगते डयोड के पास फोरलेन निर्माण के लिए बनाई जा रही टनल के ठीक ऊपर यह गड्ढा बीते 18 सितम्बर को हुआ है। गड्ढे का आकार लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके चलते यहां पूरे गांव पर खतरा मंडरा गया है। सरकारी स्कूल सहित 8 परिवारों ने अपने घरों को खाली कर दिया है और वे किराए के मकानों में रहने के लिए चले गए हैं। लोगों के घरों और स्कूल में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं, जिससे खतरे का अधिक अंदेशा बन गया है।
