Mandi News: जिला मंडी की कसाण पंचायत में कार्यरत्त तकनीक सहायक को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। बताया जा रहा है कि एक हजार रुपये के लिए सरकारी कर्मचारी ने अपना ईमान बेच दिया। जानकारी के मुताबिक आरोपित ने पंचायत समिति सदस्य से 1000 रुपये की रिश्वत ली। विजिलेंस ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
जानकारी के मुताबिक बीडीसी सदस्य ने विजिलेंस टीम को भ्रष्ट कर्मचारी की शिकायत की थी। इस पर टीम ने पूरी तैयारी के साथ एक हजार रुपये रिश्वत लेने के दौरान तकनीकी सहायक को रंगे हाथ दबोच लिया, आरोपित ने 500 रुपये तीन दिन पहले भी लिए थे।। विजिलेंस ने आरोपित कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है व आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। तकनीक सहायक संजय कुमार मंडी क्षेत्र की कसाण पंचायत में सेवारत है।












