Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

आम जनता पर महंगाई की मार: घरेलू गैस सिलेंडर 25 रु.महंगा,दिसंबर के बाद 200 रु.की बढ़ोतरी

आम आदमी को महंगाई का झटका,

प्रजासत्ता |
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी के बाद आम जनता पर आज फिर महंगाई की मार फिर पड़ी है। बता दें कि बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर 25 रुपये महंगा हो गया है। गैस सिलेंडर की कीमतें फरवरी में तीसरी बार सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए हैं। इसके पहले 4 फरवरी और 14 फरवरी को दाम बढ़ाए गए थे। गौरतलब है कि 1 दिसंबर से अबतक 200 रुपये बढ़ी चुकी है।

बता दें कि IOC ने 4 फरवरी को LPG सिलेंडर का रेट 50 रुपये बढ़ाया था, फिर 14 फरवरी को कीमतें 50 रुपये बढ़ीं थी और आज फिर एक बार दाम 25 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दिए गए हैं। कुल मिलाकर इस महीने यानी फरवरी महीने में अबतक बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर के दाम 125 रुपये तक बढ़ चुके हैं।

इसे भी पढ़ें:  राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, किए बड़े ऐलान

आज से दिल्ली में LPG सिलेंडर का रेट 794 रुपये हो गया है। एलपीजी की कीमतों में वृद्धि ऐसे समय में हुई है, जब भारत में पेट्रोल की कीमतें अबतक के उच्चतम स्तर को छू रही है। आपको बता दें कि जनवरी में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत 694 रुपये थी। फरवरी की शुरुआत में घरेलू गैस की कीमत में तो बढ़ोतरी नहीं की गई थी और यह अपनी पुरानी कीमत 694 रुपये में ही उपलब्ध हो रही थी।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल