Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

उत्तराखंड में मरीजों के लिए ड्रोन बनेगा मसीहा!

[ad_1]

AIIMS Rishikesh: उत्तराखंड में रिमोट एरिया में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, रिमोट एरिया में रहने वाले लोगों को बीमार पड़ने पर काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। उन्हें पैदल कच्चे रास्तों के जरिए सड़क तक आना होता है फिर वे इलाज या फिर दवा के लिए अस्पताल की दूरी तय करते हैं, लेकिन अब उन्हें खासकर दवाई के लिए मशक्कत नहीं करनी होगी।

दरअसल, गुरुग्राम स्थित ड्रोन स्टार्ट-अप TechEagle ने गुरुवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश से ड्रोन के जरिए टिहरी गढ़वाल के एक दूरस्थ जिला अस्पताल में 3 किलोग्राम दवा सफलतापूर्वक पहुंचाई। ड्रोन को ऋषिकेश के एम्स से उड़ाया गया था। ड्रोन ने महज 30 मिनट में 40 किलोमीटर की दूरी तय की। बता दें कि अगर ये दूरी सड़क मार्ग से तय करनी हो तो करीब 2 घंटे लग जाते हैं।

AIIMS ऋषिकेश की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर ने क्या कहा?

AIIMS ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशिका प्रो. मीनू सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि TechEagle सहयोग से आज एम्स ऋषिकेश से टिहरी बुराड़ी के लिए ड्रोन के जरिए दवाई भेजने का परीक्षण किया गया, जो कि उत्तराखंड के दूर दराज के क्षेत्र में रहने वाले रोगियों के लिए मददगार होगा।

इसे भी पढ़ें:  असम-केरल के नतीजे गांधी परिवार की कांग्रेस में वर्चस्व बनाए रखने की होगी 'अग्नि परीक्षा

वहीं, TechEagle ने कहा कि ड्रोन के जरिए मरीज के परिवार के सदस्यों तक दवाई पहुंचाई गई, जिसके बाद ड्रोन वापस एम्स लौटा। TechEagle के सीईओ और संस्थापक विक्रम सिंह मीणा ने कहा कि न केवल दवाई बल्कि हम और भी कई ऐसे मामले हैं जिनके निदान के बारे में सोच रहे हैं।

विक्रम सिंह बोले- मरीजों को तय नहीं करनी होगी लंबी दूरी

विक्रम सिंह मीणा ने कहा कि उत्तराखंड के दूर-दराज इलाकों में रहने वाले मरीजों के लिए दवाओं की आपूर्ति सहायक होगी। हम एक ऐसी प्रणाली बनाना चाहते हैं जहां तपेदिक से पीड़ित रोगियों को दवाएं मिल सकें और उन्हें इलाज के लिए लंबी दूरी तय न करनी पड़े।

इसे भी पढ़ें:  EMI में मिल सकती है बड़ी राहत,RBI आज कर सकता है क्रेडिट पॉलिसी का बड़ा ऐलान

वहीं, डॉक्टर मीनू सिंह ने कहा कि ड्रोन का उड़ान भरना ही एकमात्र उपलब्धि नहीं है, बल्कि सुरक्षा के साथ दूरदराज के इलाकों में दवाओं की डिलीवरी एक बड़ी उपलब्धि है।



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment