Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, अडानी गैस ने घटाए गैस के दाम

[ad_1]

New Delhi: सरकार द्वारा नेचुरल गैस प्राइसिंग फॉर्मूला बदलने के बाद कंपनियों ने सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में कटौती शुरू कर दी है। इसके तहत अडानी समूह की कंपनी अडानी टोटल गैस ने सीएनजी के दाम में 8.13 रुपये प्रति किलोग्राम की कटौती की है। वहीं, अडानी टोटल के पीएनजी के दाम में 5.06 रुपये प्रति घन सेंटीमीटर की कमी आई है। ये नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं।

इससे पहले गेल इंडिया की सहायक कंपनी महानगर गैस लिमिटेड ने भी सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में कटौती की थी। महानगर गैस ने सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में 8 रुपये प्रति किलो और घरेलू पाइप वाली रसोई गैस की कीमतों में 5 रुपये की कमी करने की घोषणा की है।

इसे भी पढ़ें:  अंडमान-निकोबार में द्वीपों के नाम रखेंगे पीएम मोदी

कीमतों में 10 फीसदी की आएगी कमी

गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट ने प्राकृतिक गैस की कीमत तय करने के फॉर्मूले में संशोधन कर नए ढांचे को मंजूरी दे दी। इसके साथ ही सीएनजी और पाइप्ड कुकिंग गैस की कीमतों पर भी सीलिंग को अंतिम रूप दे दिया गया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया था कि इस फैसले से सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में 10 फीसदी की कमी आएगी। अगस्त 2022 तक एक साल में सीएनजी और पीएनजी की दरों में 80 फीसदी तक की बढ़ोतरी होनी है। इनकी कीमतें अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा कीमतों के आधार पर तय होती हैं।

इसे भी पढ़ें:  Chennai Airport पर नहीं मिली ये सुविधा तो BJP नेता खुशबू सुंदर को आया गुस्सा, Air India को किया ट्वीट, फिर…

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment