Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ऊना में दो गुटों में झड़प, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

[ad_1]

ऊना से भूपेंद्र सिंह की रिपोर्टःगिर सोमनाथ जिले के ऊना कस्बे में शनिवार को रामनवमी पर लोगों को भड़काने और अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाने वाले एक कथित नफरत भरे भाषण के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
पुलिस द्वारा शनिवार को दोनों समुदायों के सदस्यों को शांत करने के प्रयास विफल रहे और इसके बजाय कस्बे के कुछ इलाकों में पथराव हुआ।

दरअसल रामनवमी के अवसर पर एक सभा का आयोजन किया गया था जिसमे काजल हिंदुस्तानी नाम की महिला द्वारा मुस्लिम समुदाय को लेकर विवादित बयान दिए गए थे जिसके बाद ऊना में माहौल खराब हुआ और काजल हिंदुस्तानी के बयान को लेकर बड़ी तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर आ गए और उनके बयान काे लेकर अपना विरोध दर्ज कराया।

इसे भी पढ़ें:  टकराने वाले थे Air India और Nepal Airlines के विमान, टला बड़ा हादसा

मीटिंग में बाद हुआ पथराव

स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए दोनों समुदायों के नेताओं ने शांति स्थापित करने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बन पाई। इसके बाद शाम को फिर एक बार सर्किट हाउस में दोनों समुदाय के सामाजिक और राजनीतिक नेताओं ने शांति स्थापित करने के लिए मीटिंग की।

हालांकि मीटिंग के कुछ घंटों बाद ही शाम को ऊना शहर कुंभारवाडा इलाके में दो गुट आमने-सामने आ गए और उसके बाद भारी पथराव भी हुआ। मामले में बड़ी तादाद में संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया।

एसपी बोले – कार्रवाई करेंगे

इस पूरे मामले को लेकर एसपी पाल शेषमा ने बताया कि काजल हिंदुस्तानी के बयान के बाद मामला गरमाया था हालांकि इसके बाद शांति समिति की मीटिंग करके इलाके में शांति स्थापित करने का प्रयास किया गया। हमारी ओर से मुस्लिम समुदाय के लोगों को यह भी कहा गया है कि यदि आप एफआईआर दर्ज कराना चाहते हैं तो काजल हिंदुस्तानी के खिलाफ मामला दर्ज करवा सकते है हम कार्यवाही करेंगे।

इसे भी पढ़ें:  महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों को आज फिर झटका, पेट्रोल - डीजल की कीमतों में फिर इजाफा

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल