Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कठुआ में सीमा के पास धमाके की तेज आवाज

[ad_1]

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सीमा के पास धमाके की तेज आवाज से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे हीरानगर सेक्टर में तेज धमाके जैसी आवाज के बाद सीमावर्ती गांव में दहशत फैल गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीमा पुलिस चौकी सान्याल के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सीमावर्ती गांवों सान्याल या चन्याल से विस्फोट की तेज आवाज की सूचना मिली थी। अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गांवों में कई किलोमीटर दूर तक आवाज सुनी गई। धमाके की आवाज सुनते ही रहवासी अपने घरों से बाहर निकल आए।

सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया

धमाके की तेज आवाज सुनाई देने के बाद सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया और वरिष्ठ अधिकारी भी गांव पहुंचे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

इसे भी पढ़ें:  Paytm Payments Bank Latest Update: Paytm को झटका और UPI यूजर्स के लिए बड़ी राहत

एडीजीपी ने कहा, ‘कथित तौर पर हीरानगर पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीपीपी सान्याल के पास विस्फोट की आवाज सुनी गई।’

कठुआ एसएसपी बोले- स्थिति नियंत्रण में

उधर, हीरानगर पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि विस्फोट की आवाज जरूर सुनी गई लेकिन अभी तक किसी तरह के नुकसान या नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

कठुआ के एसएसपी शिवदीप सिंह ने कहा कि कुछ ग्रामीणों से धमाके की खबर मिली थी। उन्होंने कहा कि वे एक जोरदार धमाका सुन सकते हैं। स्थिति नियंत्रण में है। गुरुवार सुबह सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। जांच पड़ताल जारी है।

इसे भी पढ़ें:  कलकत्ता HC ने बंगाल सरकार को केंद्रीय बलों की मांग करने के लिए कहा



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment