Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कर्नाटक में चार्ज करते हुए ई-स्कूटर में हुआ ब्लास्ट, जानें वजह

[ad_1]

E-Scooter: कर्नाटक के मांडया जिले में सोमवार को एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई। हादसे के दौरान स्कूटर घर में खड़ा चार्ज हो रहा था। अचानक उसमें तेज धमाके की आवाज के बाद आग लग गई। आग लगने से स्कूटर पूरी तरह जलकर राख हो गया।

बैटरी में विस्फोट हो गया

पुलिस के अनुसार मद्दूर तालुका के वालागेरेहल्ली गांव निवासी मुथुराज के घर में यह हादसा हुआ है। करीब 6 महीने पहले ही स्कूटर खरीदा गया था। सुबह करीब 8.30 बजे रोजाना की तरह स्कूटर को चार्जिंग पर लगाया था। चार्जिंग प्वॉइंट में तार लगाने के करीब 1 मिनट के अंदर ही अचानक उसकी बैटरी में विस्फोट हो गया और पूरे स्कूटर में आग लग गई।

इसे भी पढ़ें:  100 करोड़ के साम्राज्य वाले झारखंड के इंजीनियर की पूरी कहानी, पूरा परिवार पीता था मेड इन फ्रांस का पानी

आग की चपेट में आया घर का सामान 

आग लगने से घर में मौजूद पांच लोग बाल-बाल बच गए। आग की चपेट में आकर घर में आसपास रखा सामान टीवी-फ्रिज, डाइनिंग टेबल, मोबाइल फोन आदि जलकर खाक हो गया। पुलिस के अनुसार घर में मौजूद खिड़कियों के शीशे टूट गए थे। आग लगने के स्पष्ट कारणों का अभी कुछ पता नहीं चला है। मामले की जांच की जा रही है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्यों बढ़ रही आग की घटनाएं 

बैटरी एक्सपर्ट कहते हैं ई स्कूटरों की बैटरी में हाई एनर्जी क्षमता होती है। बैटरी पैक में आग इसके फैक्टर्स को कंट्रोल नहीं कर पाती। ज्यादातर केस में यह कारण शॉर्ट सर्किट लगती है। इसके अलावा सेल की गुणवत्ता, बैटरी डिजाइन और बैटरी प्रबंधन सिस्टम (बीएमएस) और सेंसिंग और सॉफ्टवेयर इंटेलिजेंस के जरिए सेल्स का मैनेजमेंट जैसी समस्याएं आग लगने का कारण हैं।

इसे भी पढ़ें:  पेट्रोल-डीजल पर आज भी महंगाई की मार, फिर बढ़े दाम

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment