Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! अगले महीने आएगी ज्यादा सैलरी, वित्त मंत्रालय जारी किया आदेश

Post Office Senior Citizen Saving Scheme: इस स्कीम में निवेश के बाद हर महीने अकाउंट में आएगा 20,050 रुपये ब्याज!

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए एक अच्छी खबर है, लंबे अरसे से महंगाई भत्ता (डीए) में वृद्धि की आस लगाए कर्मचारियों को हाल ही में सरकार ने राहत दी और उनका बकाया डीए वृद्धि को दिए जाने का फैसला किया| बता दें कि महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा के बाद वित्त मंत्रालय ने 1 जुलाई से भत्ता जारी करने को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं| मंगलवार को वित्त मंत्रालय ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक जुलाई से महंगाई भत्ते (डीए) को बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने के केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले के क्रियान्वयन का आदेश जारी कर दिया है|

इसे भी पढ़ें:  Today Headlines, 22 Feb 2023: राहुल गांधी आज मेघालय में, उद्धव गुट की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

गौर हो कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कैबिनेट मीटिंग के बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते तथा महंगाई राहत (डीआर) दर एक जुलाई से प्रतिशत 11 अंक की वृद्धि का फैसला किया था| इससे डीए की नई दर 17 प्रतिशत से बढ़कर 28 प्रतिशत हो जाएगी और केंद्र सरकार के 48 लाख कर्मचारियों तथा 65 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा|

बता दें कि सरकार की ओर से एक प्रेस नोट जारी कर बताया गया था कि “सरकार 1 जुलाई, 2021 से महंगाई भत्ते को 28 फीसदी बढ़ा रही है, जो मौजूदा 17 फीसदी से 11 फीसदी ज्यादा है| लेकिन 1 जनवरी, 2020 से लेकर 30 जून, 2021 तक की अवधि के लिए डीए 17 फीसदी ही रहेगा|”

इसे भी पढ़ें:  बक्सर में सड़क हादसा, अश्विनी चौबे के काफिले की गाड़ी पलटी, बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री

वित्त मंत्रालय के तहत व्यय विभाग के कार्यालय ज्ञापन में कहा गया है कि कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते की दर एक जुलाई से मूल वेतन के 17 प्रतिशत से बढ़कर 28 प्रतिशत हो जाएगी. इस बढ़ोतरी में एक जनवरी, 2020, एक जुलाई, 2020 तथा एक जनवरी, 2021 से मिलने वाली अतिरिक्त किस्तें भी समाहित हो जाएंगी|

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment