Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कोयला तस्करी मामलाः ममता सरकार में मंत्री मलय घटक को ED का नोटिस, पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया

[ad_1]

कोलकाता से अमरदेव पासवान की रिपोर्टः पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित कोयला तस्करी का मामला एक बार फिर तूल पकड़ता जा रहा है। कोयला तस्करी मामले में ममता कैबिनेट के क़ानून मंत्री मलय घटक को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोटिस भेजा है।

उन्हें 29 मार्च को दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय बुलाया गया है, इसके आलावा 23 मार्च को उनके निजी सहायक को दिल्ली के ईडी दफ़्तर बुलाया गया है, हालांकि मंगलवार शाम इस संबंध में संपर्क करने पर मंत्री ने कहा कि फिलहाल उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है।

निगम के कई पार्षद भी ईडी के रडार पर

दूसरी ओर, ईडी ने दावा किया कि नोटिस मंत्री के ईमेल पर भेजा गया। वहीं दावा किया जा रहा है कि आसनसोल नगर निगम के कई पार्षद भी ईडी के रडार पर है। मंत्री के निजी सहायक शंकर चक्रवर्ती की पत्नी पार्षद दीपा चक्रवर्ती का कहना है कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है, वह बीमार हैं। वहीं मंत्री के करीबियों द्वारा इस तरह के नोटिस मिलने से इंकार किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें:  बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री बोले- भारत हिंदू राष्ट बनेगा

कोयलांचल के प्रभावशाली नेता हैं मलय

बता दें कि कोयला तस्करी मामले में सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी तथा साली से कई बार पूछताछ हो चुकी है। आरोप है कि कोयला तस्करी के मास्टरमाइंड अनूप मांझी उर्फ लाला से मलय घटक के निकट संबंध रहे हैं।

ईडी सूत्रों ने बताया है कि राज्य के कानून मंत्री होने के साथ ही वह कोयलांचल क्षेत्र के प्रभावशाली तृणमूल नेता हैं। तस्करी से जुड़े लोगों के तार उनसे भी जुड़े मिले हैं इसलिए उनसे पहले भी पूछताछ हुई है। उनके घर छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले थे जिसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

इसे भी पढ़ें:  Lok Sabha Election 2024 : BREAKING ! BJP आज जारी कर सकती है लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 6 बजे होगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment