Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

खंडवा में आदिवासी की पीट-पीटकर हत्या

[ad_1]

MP News: मध्य प्रदेश के खंडवा में सोमवार की देर रात एक आदिवासी युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड से गुस्साए घरवालों ने मंगलवार को चक्का जाम किया। पुलिस ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी और वन मंत्री ने मुआवजे का ऐलान किया तो लोग माने।

इस घटना को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है। गुस्सा इतना कि मृतक का अंतिम संस्कार श्मशान घाट में न कर आरोपियों के घर के सामने ही कर दिया। इस दौरान काफी संख्या में फोर्स तैनात रही।

सोमवार की देर रात हुआ हमला

यह पूरा मामला खालवा थाना क्षेत्र के कोठड़ा गांव का है। जानकारी के अनुसार, गांव के रहने वाले फूलचंद का दुर्गालाल, रामदयाल और मयाराम से विवाद हो गया। विवाद इतना गहराया कि फूलचंद की लोहे की रॉड से पिटाई की गई। इससे वह अधमरा हो गया। किसी तरह घर पहुंचा और पूरी घटना बताई। उसे तत्काल खंड के जिला अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद गांव में तनाव फैल गया।

इसे भी पढ़ें:  Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, हिमाचल सहित 6 राज्यों के गृह सचिव को हटाने का आदेश

पुलिस ने समझाया तो लोग माने

मंगलवार को पीड़ित परिवार ने आरोपियों की गिरफ्तारी, 51 लाख रुपए मुआवजे की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। खालवा में सड़क जाम कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस पर लोग शांत हुए।

उसके बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव गांव ले गए। यहां गांव के श्मशानघाट की बजाय उन्होंने आरोपियों के घर के सामने ही मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया। सूचना के बाद पुलिस बल भी गांव पहुंचा, फिलहाल स्थिति शांत है।

वन मंत्री बोले- 8 लाख रुपए की होगी सहायता

खालवा वन मंत्री विजय शाह का विधानसभा क्षेत्र में आता है। मंत्री विजय शाह ने इस पूरी घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिवार को करीब 8 लाख रूपए की सहायता राशि देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अभी मैं बाहर हूं। इस दुख की घड़ी में सरकार उनके साथ है में जल्दी ही खालवा आकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करूंगा।

इसे भी पढ़ें:  करनाल: तीन दौर की वार्ता बेनतीजा,किसानों का आंदोलन जारी, मोबाइल इंटरनेट और SMS सेवाएं बंद

एसपी ने कहा- 3 के खिलाफ नामजद मामला दर्ज

खंडवा एसपी विवेक सिंह ने बताया कि खालवा के कोठा गांव में एक व्यक्ति के साथ गांव के कुछ लोगो ने मारपीट की थी। अस्पताल ले जाते समय युवक की मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी की बयान के आधार पर 302 के तहत आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। अभी इसमें 3 लोगों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किया गया है। बाद में और आरोपियों के नाम शामिल किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Bihar: नीतीश कुमार बेबस और लाचार;सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री पर कसा तंज, बोले- तेजस्वी से है अपराधियों के कनेक्शन

इसे भी पढ़ें:  Dassault-Tata Partnership: अब भारत में बनेंगे राफेल जेट के पार्ट्स, टाटा और दसॉल्ट के बीच हुई ऐतिहासिक डील

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment