Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

जापान-अफगानिस्तान के बाद गुजरात में कांपी धरती

[ad_1]

Earthquake in Rajkot: गुजरात (Gujarat) के राजकोट (Rajkot) में रविवार को भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी। हालांकि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 नापी गई है। बता दें कि शनिवार देर रात को जापान और रविवार अल सुबह अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसी बीच रोजकाट में भी भूकंप आया। हालांकि अभी तक जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

जमीन में 10 किमी अंदर था केंद्र

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक गुजरात के राजकोट में भूकंप (Earthquake in Rajkot) के झटके महसूस हुए हैं। यह रिक्टर स्केल पर 4.3 तीव्रता का भूकंप था। एएनआई के अनुसार राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक इसका केंद्र जमीन में करीब 10 किमी नीचे था।

इसे भी पढ़ें:  सीआरपीएफ ने पिछले साल 1 मार्च से 175 आतंकवादियों को मार गिराया, 183 को पकड़ा

यह भी पढ़ेंः तीन दिनों में दूसरी बार अफगानिस्तान में भूकंप के झटके, पापुआ न्यू गिनी में भी हिली धरती

अफगानिस्तान में भी आया 4.3 तीव्रता का भूकंप

बता दें कि भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान में भी रविवार को भूकंप के झटके महसूस हुए। यहां भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 नापी गई है। यह भूकंप अल सुबह 2.14 बजे आया। एमसीएस के मुताबिक भूकंप का केंद्र 180 किमी नीचे बकाया गया है।

इसे भी पढ़ें:  पीएम मोदी ने खास अंदाज में दी येदियुरप्पा को बधाई

यह भी पढ़ेंः पांच दिन बाद फिर जापान में आए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर मापी गई 6.1 तीव्रता

जापान में पांच दिन में दूसरी बार भूकंप

इसके अलावा जापान में भी शनिवार रात को भूकंप आया। जापान के होक्काइडो इलाके में धरती डोलने लगी। यहां भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 नापी गई है। बताया गया है कि यहां पांच दिन पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment