Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

जो राम, हनुमान का नहीं वो किसी काम का नहीं: नवनीत राणा

[ad_1]

Navneet Rana: महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर तंज कसा है। ठाकरे गुट वाले शिवसेना को चुनाव आयोग से झटका लगने पर नवनीत राणा ने कहा कि जो राम का नहीं, हनुमान का नहीं, वो किसी काम का नहीं।

बता दें कि चुनाव आयोग ने शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह शिंदे गुट को सौंप दिया है। इस फैसले के बाद नवनीत राणा ने उद्धव को लेकर ये तंज कसा। नवनीत राणा ने कहा कि उद्धव ठाकरे को भगवान भोलेनाथ ने सुंदर प्रसाद दिया है। उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे जमीनी स्तर पर बाल ठाकरे के साथ रहे हैं और पूरी तरह से शिवसेना के प्रतीक और उसकी विरासत के हकदार हैं।

शिंदे की ओर से छह महीने पहले दायर की गई थी याचिका

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की ओर से दायर छह महीने पुरानी याचिका पर शुक्रवार को फैसला आया। एक सर्वसम्मत आदेश में तीन सदस्यीय आयोग ने कहा कि यह विधायक दल में पार्टी की संख्या बल पर निर्भर था, जहां मुख्यमंत्री को 55 में से 40 विधायकों और 18 लोकसभा सदस्यों में से 13 का समर्थन प्राप्त था।

इसे भी पढ़ें:  गृहमंत्री अमित शाह बोले- किसानों की आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा यह बजट

चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद शिंदे ने इसे सच्चाई और लोगों की जीत करार दिया। साथ ही इस फैसले को बालासाहेब ठाकरे का आशीर्वाद बताया। वहीं, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह चुनाव आयोग के आदेश के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। ये पहली बार है कि ठाकरे परिवार ने उस पार्टी का नियंत्रण खो दिया है जिसकी स्थापना 1966 में बालासाहेब ठाकरे ने की थी।



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment