Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

टैक्स कटौती छूट पर कांग्रेसी बेटा खुश-पिता नाराज

[ad_1]

Budget 2023: केंद्र सरकार ने 2023-24 के बजट में 7 लाख तक की आय वाले लोगों को बड़ी राहत दी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘नई टैक्स प्रणाली अपनाने वालों को 7 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा।’ सरकार की इस घोषणा पर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने जहां असंतोष जताया, वहीं उनके बेटे कार्ति चिदबंरम ने फैसले का स्वागत किया है।

पहले पढ़िए पिता पी चिदंबरम ने क्या कहा?

पी चिदंबरम ने कहा, ‘नई टैक्स प्रणाली अपनाने वाले लोग बहुत कम हैं। इसलिए इसका लाभ कुछ लोगों तक ही सीमित है। सरकार चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग नई टैक्स प्रणाली को मजबूर होकर अपनाएं। सरकार ज्यादातर टैक्स पेयर्स को लाभ नहीं दे सकी है।’

इसे भी पढ़ें:  तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष के बेटे के खिलाफ FIR दर्ज

पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, ‘ निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहीं भी बेरोजगारी, गरीबी, असमानता या समानता जैसे शब्दों का जिक्र नहीं किया। बजट से पता चलता है कि सरकार लोगों की आजीविका, उनकी चिंताओं, अमीर और गरीब के बीच बढ़ती असमानता के बारे में परवाह नहीं करती है।’

उन्होंने सवाल करते हुए पूछा, ‘इस बजट से किसे फायदा हुआ है? निश्चित रूप से, गरीब को नहीं। नौकरी की तलाश कर रहे युवा को नहीं, नौकरी से निकाले जाने वाले युवा को नहीं। करदाता को नहीं और गृहिणी को भी नहीं।’

मुझे नहीं पता कि बेटे ने क्या अपनाया?

पत्रकारों ने पी चिदंबरम से सवाल किया कि बजट पर आपकी और आपके बेटे की राय बिलकुल अलग-अलग है। कार्ति ने टैक्स छूट की सीमा बढ़ाए जाने का स्वागत किया है? इस पर पी चिदंबरम ने कहा कि उनको नहीं पता कि उनके बेटे ने नई टैक्स व्यवस्था अपनाई है या पुरानी। लेकिन ये राय उनकी अपनी राय है।

इसे भी पढ़ें:  देश में फिर कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, नए मामलों में 40% का इजाफा

अब पढ़िए कार्ति चिदंबरम की पूरी बात

कार्ति चिदंबरम ने संसद भवन में कहा, मैं कम टैक्स कटौती में विश्वास करता हूं। इसलिए किसी भी टैक्स कटौती का स्वागत है। क्योंकि लोगों के हाथों में जब अधिक पैसा होगा तो देश की अर्थव्यवस्था भी बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें: Union Budget 2023: बजट का क्या है नफा-नुकसान, अर्थशास्त्री से 10 पॉइंट्स में समझिए पूरी बात

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment