Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ट्रैफिक नियमों में बड़ा बदलाव, अब हेलमेट ठीक से नहीं लगाया तो लगेगा इतना जुर्माना 

[ad_1]

Traffic Challan New Update: देश में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या को देखते हुए ट्रैफिक नियमों में बड़े बदलाव कि गए हैं। खासकर दोपहिया वाहनों के लिए चालान की राशि बढ़ाई गई है। नए ट्रैफिक नियमों के मुताबिक अब अगर आप दोपहिया वाहन पर तय मानकों का हेलमेट नहीं पहनेंगे। हेल्मेट पहनने के बाद उसकी पट्टी नहीं बंद करेंगे तो 1000 रुपये का चालान होगा। जानकारी के मुताबिक यह चालान नियम 194डी एमवीए के तहत लगाया गया है।

दोपहिया पर हार्नेस बेल्ट जरूरी

नए नियमों के मुताबिक अब दोपहिया वाहनों पर चार साल से कम उम्र के बच्चों को ले जाने पर बच्चों को भी हेलमेट पहनाना होगा। चालक को हार्नेस बेल्ट का इस्तेमाल करना जरूरी है। चालक दुपहिया की रफ्तार केवल 40 किमी प्रति घंटे तक सीमित रख सकता है।

इसे भी पढ़ें:  केरल में सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाना अनिवार्य

लाइसेंस सस्पेंड होगा 

इन नए नियमों को तोड़न पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। साथ ही चालक के ड्राइविंग लाइसेंस को तीन महीनों के लिए सस्पेंड किया जा सकता है। इसके अलावा अगर आप नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत गाड़ी में ओवरलोडिंग करने पर 20000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। इतना ही नहीं इस नियम का उल्लघंन करने पर प्रति टन के 2,000 रुपये का जुर्माना देना होगा।

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment