Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

डीए बढ़ोतरी की आस लगाए केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा झटका

Post Office Senior Citizen Saving Scheme: इस स्कीम में निवेश के बाद हर महीने अकाउंट में आएगा 20,050 रुपये ब्याज!

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
केंद्र के 50 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारी और 65 लाख से अधिक पेंशनर्स को होली से पहले सरकार की तरफ से तोहफा मिलने की उम्मीद थी लेकिन होली से पहले महंगाई भत्ता यानी डीए बढ़ोतरी की आस लगाए सभी केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि बुधवार 16 मार्च की कैबिनेट की बैठक में सरकार की तरफ से डीए को लेकर कोई भी ऐलान नहीं किया गया। ऐसे में डीए की बढ़ोतरी के लिए काफी से समय से इतंजार कर रहे कर्मचारियों को निराशा मिली है।

दरअसल पांच राज्यों में पिछले दिनों हुए विधान सभा चुनाव को लेकर जारी आचार संहिता के कारण सरकार ने डीए बढ़ाने का ऐलान नहीं कर पाई थी। लेकिन 10 मार्च को चुनावों का नतीजा आने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि होली से पहले सरकार अपने कर्मचारियों को एक साथ कई तोहफे दे सकती है।

इसे भी पढ़ें:  Weather Update: हिमाचल-उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, रहें सावधान!

ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि होली के बाद सरकार डीए में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। उम्मीद की जा रही है कि सरकार जल्द ही कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है।

इससे पहले वित्‍त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में डीए और डीआर राहत में बढ़ोतरी पर कहा कि केंद्र सरकार लेबर मंत्रालय द्वारा जारी अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के मुताबिक महंगाई दर के आधार पर डीए और डीआर में बढ़ोतरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि DA में 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी की कोई जरूरत नहीं है। सरकार ने संसद को ये भी बताया कि पिछली 2 तिमाहियों में महंगाई दर 5 फीसदी से अधिक रही है।

इसे भी पढ़ें:  4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया आरोपी गोपाल दास,  मेंटल हेल्थ की भी होगी जांच

ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इसबार भी 3 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। इससे मौजूदा महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 31 फीसदी से बढ़कर 34 प्रतिशत हो जाएगा। लेकिन सरकार इसका ऐलान कब करेगी, फिलहाल ये साफ नहीं है।

इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों 18 महीने के बकाए डीए एरियर को लेकर भी सरकार से बड़ा फैसला लेने की उम्मीद है। इतना ही नहीं न्यूनतम सैलरी और फिटमेंट फैक्टर पर भी आने वाले दिनों में सरकार बड़ा ऐलान कर सकती है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment