Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

तुर्की प्रलय को देख भावुक हुए PM मोदी

[ad_1]

Turkey Earthquake: तुर्की और सीरिया को हिलाकर रख देने वाले भूकंप में हुई हजारों मौतों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया। इस दौरान पीएम मोदी भावुक भी हो गए। उन्होंने 2001 के गुजरात के भुज में आए भयंक भूकंप को याद किया जिसमें हजारों लोगों की जान चली गई थी।

संसद के चल रहे बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले आज सुबह भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की बैठक हुई। पीएम मोदी बैठक में शामिल हुए थे। इस दौरान सांसदों को संबोधित करते हुए पीएम भावुक हो गए। उन्होंने 2001 के विनाशकारी भुज भूकंप को याद किया। बता दें कि पीएम मोदी उस वक्त गुजरात के CM थे। उन्होंने सांसदों को संबोधित करते हुए बचाव कार्यों के दौरान आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया।

इसे भी पढ़ें:  Sabse Bada Sawal, 16 March 2023: राहुल ने किया देश का अपमान?

और पढ़िए –Turkey Earthquake Update: WHO का दावा- तुर्की और सीरिया में मृतकों की संख्या 20 हजार से अधिक हो सकती है

तुर्की को भेजी गई मानवीय सहायता के बारे में भी बताया

प्रधानमंत्री ने सोमवार को तुर्की और सीरिया दोनों में 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद आपदा प्रभावित देश को भारत सरकार की ओर से प्रदान की जा रही मानवीय सहायता का भी उल्लेख किया। पीएम ने कहा कि तुर्की जिस दौर से गुजर रहा है, उसे मैं भली-भांति समझ सकता हूं।

और पढ़िएJammu Kashmir: रामबन में ढहे तीन मकान, महिला बोली- अब हम कहां जाएंगे? भूस्खलन की बताई ये वजह…

इसे भी पढ़ें:  कश्मीर पर लाए थे यह चार सूत्रीए ऐतिहासिक समझौता, बनते-बनते रह गई थी बात

बता दें कि 2001 में गुजरात के कच्छ जिले में भीषण भूकंप आया था, जिसमें 20 हजार से अधिक लोग मारे गए थे और 1.5 लाख से अधिक लोग घायल हुए थे। भूकंप से हजारों लोग बेघर भी हो गए थे। सोमवार तड़के तुर्की और सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के बाद 4600 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और हजारों लोग घायल हुए हैं।

भारत ने सहायता के लिए तुर्की को भेजी सहायता

तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए भूकंप के झटकों के बाद भारत ने NDRF की एक टीम तुर्की भेजी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि तुर्की में खोज और बचाव के प्रयासों में सहायता के लिए आपदा राहत सामग्री और बचाव दल को लेकर भारतीय वायु सेना का पहला विमान आज भूकंप प्रभावित देश अदाना पहुंचा। 60 पैरा फील्ड अस्पताल और कर्मियों के साथ दो और C17 विमान भेजेगा।

इसे भी पढ़ें:  बड़ी ख़बर! पंजाब में 36.9 किलोग्राम हेरोइन के साथ चार गिरफ्तार

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल