Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

दिव्या सिकरवार ने लड़कियों को दिया ये मैसेज

[ad_1]

UPPSC 2022 Topper Interview: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की टॉपर आगरा की दिव्या सिकरवार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और दोस्तों को दिया है। बता दें कि शुक्रवार शाम को पीसीएस 2022 का अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया। टॉप तीन में महिलाओं ने अपनी जगह बनाई है। लखनऊ की प्रतीक्षा पांडे को दूसरा तो बुलंदशहर की नम्रता सिंह तीसरे स्थान पर रहीं। टॉप 10 में कुल 8 लड़कियां हैं।

यूपीपीएससी टॉपर दिव्या के पिता बीएसएफ के रिटायर्ड जवान हैं। दिव्या ने बताया कि मैंने अपने तीसरे प्रयास में यूपीपीएससी परीक्षा पास की। उन्होंने कहा कि नतीजे के बाद मैं काफी खुश हूं। ये परिवार के लिए बहुत गर्व का क्षण है।उन्होंने कहा कि मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, परिवार और दोस्तों से मिले निरंतर समर्थन को दूंगी। मैं सभी लड़कियों को सलाह दूंगी कि वे अपने करियर और लक्ष्यों पर ध्यान दें।

इसे भी पढ़ें:  सरहदें ही नहीं, शहीदों के परिजनों की सुध लेने को आगे आया बीएसएफ

दिव्या की मां बोलीं- बेटी पर काफी गर्व है

दिव्या की मां सरोज ने कहा कि मुझे अपनी बेटी पर काफी गर्व है। उन्होंने कहा कि दिव्या काफी मेहनत करती थी। दिनभर पढ़ाई में जुटी रहती थी। वहीं, दिव्या ने बताया कि सेल्फ स्टडी के अलावा मैंने ऑनलाइन ट्यूशन भी लिया था। इसके अलावा पढ़ाई के लिए जरूरी नोट्स भी बनाए थे।

टॉप 10 में आठ लड़कियां शामिल

दिव्या टॉपर रहीं, जबकि लखनऊ की प्रतीक्षा पांडे और बुलंदशहर की नम्रता सिंह दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। उनके बाद आकांक्षा गुप्ता, कुमार गौरव, सल्तनत प्रवीन, मोहसिना बानो, प्राजक्ता त्रिपाठी, ऐश्वर्या दुबे और संदीप कुमार तिवारी टॉप 10 में शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें:  एक तरफा प्यार, लड़की के कॉलेज पहुंच लड़के ने किया ऐसा काम, जानें पूरा मामला

इस साल कुल 110 महिला उम्मीदवारों ने राज्य सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की है। पहली बार, पूरी परीक्षा प्रक्रिया रिकॉर्ड 10 महीनों में आयोजित की गई। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अनुसार, मुख्य परीक्षा 27 सितंबर से 1 अक्टूबर 2022 तक लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद जिलों के केंद्रों में आयोजित की गई थी।

मुख्य परीक्षा के लिए कुल 5,311 उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं। कुल उम्मीदवारों में से, 1,070 मुख्य परीक्षा के लिए योग्य हैं और साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने के पात्र थे। चयनित उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू 20 फरवरी से 21 मार्च तक आयोजित किया गया था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को बधाई दी और कहा कि इस परीक्षा में प्रदेश की ‘बेटियों’ की रिकॉर्ड सफलता और लगभग हर जिले का प्रतिनिधित्व ‘नए उत्तर प्रदेश’ की एक नई तस्वीर है।

इसे भी पढ़ें:  Sabse Bada Sawal: राहुल गांधी पर कानूनी कार्रवाई या सियासी लड़ाई?

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment