Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

पेगासस मामले पर 16 अगस्त को होगी सुनवाई, SC ने पूछा- “सोशल मीडिया में समानांतर बहस क्यों ?”

सुप्रीम कोर्ट भवन

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को पेगासस जासूसी विवाद की अदालत की निगरानी में विशेष जांच दल (एसआईटी) से जांच कराने की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई 16 अगस्त तक के लिए टाल दी है।

बता दें कि केंद्र सरकार के वकील सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पेगासस मामले पर जवाब देने के लिए कोर्ट से शुक्रवार तक का समय मांगा, इसलिए सुनवाई टली है। वहीँ शीर्ष अदालत ने पांच अगस्त को याचिकाकर्ताओं से अपनी संबंधित याचिकाओं की प्रतियां केंद्र को देने को कहा है।

मुख्य न्यायाधीश ने पेगासस को लेकर याचिकार्ताओं द्वारा सोशल मीडिया पर की जा रही टिप्पणी पर ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि जिसको जो कुछ भी कहना है, कोर्ट में हलफनामा दायर कर अपनी बात कहे। कोर्ट की कार्रवाई के समानांतर कहीं और बहस नहीं की जानी चाहिए।

इसे भी पढ़ें:  राहुल गांधी ने ट्विटर पर बदला अपना Bio, लिखा डिस्क्वालीफाइड एमपी

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने कहा कि अगर याचिकाकर्ता सोशल मीडिया पर बहस करना चाहते है तो ये उन पर है, वो कोर्ट में आये है तो उन्हें कोर्ट में बहस करना चाहिए। उन्हें कोर्ट पर भरोसा रखना चाहिए।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment