Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9.5 करोड़ किसानों को 8वीं किस्त जारी

PM Kisan Yojana

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 14 मई को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की आठवीं किस्त के रूप में 9.5 करोड़ लाभार्थी किसान परिवारों के लिए 19,000 करोड़ रुपये की राशि जारी की| यह योजना की आठवीं किस्त है,| पीएम मोदी ने इस दौरान देश भर के कई राज्यों के किसानों को संबोधित किया|

उन्होंने बताया कि ‘पिछले वर्ष की तुलना में एमएसपी पर 10% से अधिक गेहूं खरीदा जा चुका है| अभी तक पंजाब के किसानों के बैंक खातों में सीधे 18,000 करोड़ रुपए और हरियाणा के किसानों के बैंक खातों में 9,000 करोड़ से ज्यादा की रकम ट्रांसफर की जा चुकी है| सरकार ने फैसला किया है कि KCC ऋण के भुगतान की समय सीमा बढ़ा दिया जाए| अब आप 30 जून तक ऋण का नवीनीकरण कर सकते हैं|’

इसे भी पढ़ें:  Shashi Tharoor On Surgical Strike: सर्जिकल स्ट्राइक पर शशि थरूर के बयान से विवाद, पवन खेड़ा और उदित राज ने साधा निशाना..!

पीएम नरेंद्र मोदी ने बंगाल में किसानों को इस योजना का लाभ मिलने पर कहा कि ‘पश्चिम बंगाल के किसानों को पहली बार इस योजना का लाभ मिलना शुरू हुआ है| मुझे खुशी है कि पश्चिम बंगाल के सात लाख किसानों को आज से पीएम किसान सम्मान निधि की राशि मिलनी शुरू हो जाएगी| आज उनके पास पहली किस्त पहुंची है|

उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे राज्य से किसानों के नाम केंद्र सरकार को मिलेंगे, वैसे-वैसे लाभार्थी किसानों की संख्या और बढ़ती जाएगी| कोरोना के इस दौर में लोगों का हौसला बढ़े, इसे परास्त करने का संकल्प लें.’ उन्होंने कहा कि ‘किसानों ने संकट के इस दौर में भी रिकॉर्ड प्रोडक्शन किया है|

इसे भी पढ़ें:  मेघालय-नागालैंड के वोटर्स से कांग्रेस की अपील
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल