Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

प्रधानमंत्री मोदी ने आदि महोत्सव का किया उद्घाटन

[ad_1]

Aadi Mahotsav: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में मेगा नेशनल ट्राइबल फेस्टिवल ‘आदि महोत्सव’ का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा को भी पुष्पांजलि अर्पित की।

बता दें कि मुंडा जनजाति से संबंध रखने वाले बिरसा मुंडा का जन्म 15 नवंबर 1875 को हुआ था। 19वीं शताब्दी के अंत में ब्रिटिश शासन के दौरान उन्होंने आधुनिक बिहार और झारखंड के आदिवासी बेल्ट में एक भारतीय जनजातीय धार्मिक सहस्राब्दी आंदोलन का नेतृत्व किया था। उनकी जयंती देश में बिरसा मुंडा जयंती के रूप में मनाई जाती है। इसी दिन झारखंड स्थापना दिवस भी होता है।

इसे भी पढ़ें:  भारत में 24 घंटे में कोरोना के आए 169 नए केस, 1 की मौत

और पढ़िए –Aadi Mahotsav: पीएम मोदी आज मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में करेंगे आदि महोत्सव का आगाज

प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, आदि महोत्सव के तहत आदिवासी संस्कृति, शिल्प, भोजन, वाणिज्य और पारंपरिक कला की भावना का जश्न मनाया जाएगा। ये महोत्सव जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ लिमिटेड (TRIFED) की एक वार्षिक पहल है। इस साल इसका आयोजन 16 से 27 फरवरी तक दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें:  मानहानि केस में सूरत कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद राहुल गाँधी ने खटखटाया गुजरात HC का दरवाजा

और पढ़िए –आप नेता सोमनाथ भारती बोले-डिमार्केशन आदेश रद्द, बावजूद इसके छीनी जा रही लोगों के सर से छत 

एक हजार आदिवासी कारीगर महोत्वस में लेंगे भाग

पीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कार्यक्रम स्थल पर 200 से अधिक स्टालों में देश भर से जनजातियों की समृद्ध और विविध विरासत का प्रदर्शन करेगा। लगभग 1000 आदिवासी कारीगर महोत्सव में भाग लेंगे। आदिवासियों के उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने, उनकी कला-संस्कृति को पहचान दिलाने के लिए इस महोत्सव का आयोजन किया गया है।

बयान में कहा गया कि संयुक्त राष्ट्र ने भारत सरकार के प्रस्ताव पर 2023 को अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष घोषित किया है। ऐसे में आदिवासियों द्वारा उगाए गए अन्न का भी प्रदर्शन किया जाएगा। 13 राज्यों के आदिवासी रसोइए यहां जायके का तड़का लगाएंगे।

इसे भी पढ़ें:  चेन्नई एयरपोर्ट पर पकड़ी 3 करोड़ की ड्रग्स

यहां विभिन्न स्टॉल पर रागी हलवा, कोदो की खीर, मांडिया सूप, रागी बड़ा, बाजरा की रोटी, बाजरा का चुरमा, मडुआ की रोटी, का स्वाद भी चखने को मिलेगा।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment