Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ब्रेकिंग न्यूज: गुजरात के सीएम विजय रूपानी ने दिया इस्तीफा, जानिए अब कौन है प्रबल दावेदार

ब्रेकिंग न्यूज: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने दिया इस्तीफा

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क।
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया। रुपाणी ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नितिन पटेल भी थे।

पीएम मोदी द्वारा गुजरात के अहमदाबाद में सरदारधाम भवन और सरदारधाम फेज- II कन्या छात्रावास (गर्ल्स हॉस्टल) का ‘भूमि पूजन’ का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करने के कुछ ही देर बाद रुपाणी राजभवन पहुंचे। रुपाणी ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया।

जानकारों का कहना है कि गुजरात में अगले साल दिसंबर में चुनाव होने हैं, जिसको देखते हुए पार्टी ने यह फैसला लिया है। कहा जा रहा है कि पार्टी आने वाला चुनावों में किसी चेहरे के साथ लड़ना चाहती है।

इसे भी पढ़ें:  व्यापार संघ CTI ने निर्मला सीतारमण को लिखी चिट्ठी

रुपाणी ने इस्तीफे के बाद कहा कि समय-समय पर पार्टी में यह प्रक्रिया होती रहती है। हम दौड़ते हैं और फिर झंड़ा किसी दूसरे को देते हैं। उन्‍होंने कहा, “मैं पीएम मोदी और पार्टी का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी दी थी। अब जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, मैं उसको निभाऊंगा।”

रुपाणी के इस्तीफे के बाद केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, डिप्टी सीएम नितिन पटेल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का नाम चर्चा में है। इसके अलावा दो और नाम सामने आए हैं। इसमें गुजरात के पूर्व गृहमंत्री गोवर्धन झड़ापिया और गुजरात के बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीआर पाटिल का नाम शामिल है। सूत्रों का कहना है कि अगला मुख्यमंत्री या तो पाटीदार होगा या फिर ओबीसी।

इसे भी पढ़ें:  चेन्नई एयरपोर्ट के नए टर्मिनल की देखें शानदार तस्वीरें

हालांकि नितिन पटेल इस लिस्ट में बड़े दावेदार हैं। पिछली बार सीएम पद को लेकर उनके नाम की चर्चा थी, लेकिन उन्हें जिम्मेदारी नहीं दी गई। जानकारों का कहना है कि गुजरात में अगले साल दिसंबर में चुनाव होने हैं, जिसको देखते हुए पार्टी ने यह फैसला लिया है। कहा जा रहा है कि पार्टी आने वाला चुनावों में किसी चेहरे के साथ लड़ना चाहती है।

इस बीच खबर है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रात 9 बजे तक गांधीनगर पहुंच सकते हैं। सीएम रुपाणी के इस्तीफे के बाद फिलहाल गांधीनगर में बीजेपी कार्यकर्ताओं की मीटिंग चल रही है। इसमें सीआर पाटिल और भूपेंद्र यादव शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें:  तिरंगे और गणतंत्र दिवस जैसे पवित्र दिन का अपमान दुर्भाग्यपूर्ण - राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment