Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

भाजपा की दूसरी लिस्ट कब?

[ad_1]

Karnataka Assembly Election 2023: भाजपा राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने बताया है कि 20 अप्रैल तक कर्नाटक चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा की जाएगी। बता दें कि सीटी रवि को भाजपा ने चिकमगलूर से अपना प्रत्याशी बनाया है।

पार्टी की ओर से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद सीटी रवि ने पार्टी को धन्यवाद दिया और कहा कि आज कर्नाटक में कांग्रेस, जद (एस) अकेले लड़ रहे हैं, हालांकि वे ये कहते हैं कि वे भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ेंगे। सीटी रवि ने कहा कि मैं अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करने के लिए पार्टी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।

सीटी रवि बोले- इसलिए भाजपा को पार्टी विद डिफरेंस कहा जाता है

सीटी रवि ने कहा कि इस चुनाव में 52 नए लोगों को मौका दिया गया है। बीजेपी को पार्टी विद डिफरेंस इसलिए कहा जाता है क्योंकि वह नए-नए प्रयोग करती रहती है। भाजपा राज्य में जमीन पर मजबूत है। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने मंगलवार की देर शाम उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी।

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि केंद्रीय चुनाव समिति की सिफारिश पर 189 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। सीएम बसवराज बोम्मई शिगगांव विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। 2018 के विधानसभा चुनाव में सीएम बोम्मई ने शिगगांव सीट से 49 फीसदी वोट पाकर जीत हासिल की थी। उन्होंने कांग्रेस के कैंडिडेट सैय्यद अजीमपीर खादरी को हराया था। वे 2008 से लगातार तीसरी बार विधायक बने थे।

इसे भी पढ़ें:  'पिंकी तोहके नौकरी दिलाइब', लव लेटर वाली लड़की को मिला जवाब

पूर्व आईपीएस भास्कर राव को भी भाजपा ने दिया टिकट

पूर्व आईपीएस ऑफिसर भास्कर राव ने अभी हाल ही के आप छोड़कर भाजपा ज्वॉइन किया था। उन्होंने भाजपा ने चामराजपेट सीट पर उतारा है। भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि  उन्होंने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक में गुटबाजी का शिकार है। वहीं जेडीएस डूबता जहाज है।

ये होंगी VIP सीट

सीएम बोम्मई को उनकी पुरानी सीट शिगगांव से टिकट मिला है। बीएस येदियुरप्पा के बेटे बिजयेंद्र को शिकारीपुर सीट से टिकट मिला है। मंत्री बी श्रीरामुलू बेल्लारी ग्रामीण सीट से उतारे गए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि चिक्कमगलुरु से चुनाव लड़ेंगे।

इसे भी पढ़ें:  बेरोजगारी और महंगाई को लेकर आर-पार के मूड में कांग्रेस, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर लॉन्च की वेबसाइट

लिस्ट में सबसे ज्यादा ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट

उम्मीदवारों की सूची भाजपा ने ओबीसी वर्ग को साधने की कोशिश की है। 32 कैंडिडेट ओबीसी वर्ग से हैं। अनुसूचित जाति से 30 और अनुसूचित जनजाति से 16 उम्मीदवार हैं। इन उम्मीदवारों में 9 डॉक्टर, रिटायर्ड आईएएस-आईपीएस, 31 पोस्ट ग्रेजुएट और 8 महिलाओं को टिकट दिया है।

कांग्रेस जारी कर चुकी है 166 उम्मीदवारों की सूची

कर्नाटक में 224 सीटों के लिए 10 मई को वोटिंग होनी है। 13 मई को नतीजे आएंगे। चुनाव संबंधी अधिसूचना 13 अप्रैल को जारी होगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल है। नामांकन पत्रों की जांच 21 अप्रैल तक पूरे कर लिए जाएंगे। नाम वापसी की अंतिम तारीख 24 अप्रैल को रखी गई है।

इसे भी पढ़ें:  New Parliament Building: जयराम के कमेंट पर भड़के जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

कांग्रेस ने यहां दो चरणों में 166 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। जबकि जनता दल (सेक्युलर) ने 93 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment