Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

भारतीयों को यूक्रेन से वापस लेने गई एयर इंडिया की फ्लाइट वापस लौटी

यूक्रेन से भारतीयों को लाने के लिए आज उड़ान भरेगी एयर इंडिया की फ्लाइट

रूस ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है। यूक्रेन में राजधानी राजधानी कीव सहित अन्य शहरों में हमले शुरू हो गए हैं। साथ ही रूसी विमान भी यूक्रेन के ऊपर मंडरा रहे हैं। इस बीच भारतीयों को यूक्रेन से वापस लेने गई एयर इंडिया की फ्लाइट वापस दिल्ली लौट रही है। एएनआई के मुताबिक, ‘एयर इंडिया की फ्लाइट AI1947 यूक्रेन के कीव में NOTAM (नोटिस टू एयर मिशन) के कारण दिल्ली वापस आ रही है।’ बता दें कि तमाम भारतीयों छात्रों को यूक्रेन से वापस भारत लाया जा चुका है, लेकिन अभी भी भारी संख्या में भारतीय अब भी वहां पर फंसे हुए हैं।

इसे भी पढ़ें:  Sukesh Vs Chahat: महाठग सुकेश ने जेल से लिखा लेटर, कहा- चाहत खन्ना गोल्ड डिगर है...मुझे शादीशुदा औरतों में कोई दिलचस्पी नहीं

रूस और यूक्रेन के बीच बेहत तनावपूर्ण हालात बन चुके हैं और पूरी दुनिया की नजर दोनों देशों पर हैं। वहीं, भारत ने यूक्रेन में रहने वालों भारतीयों को वहां से निकलने के लिए कह दिया था। इस बीच भारत काफी संख्या में लोग लाए भी गए हैं। गुरुवार सुबह ही 182 भारतीय नागरिकों को एक विशेष विमान से नई दिल्ली लाया गया है।

भारत में यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस के एक अधिकारी ने बताया कि यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस (यूआईए) की एक विशेष उड़ान राजधानी कीव से दिल्ली हवाई अड्डे पर आज सुबह 7:45 बजे छात्रों सहित 182 भारतीय नागरिकों के साथ उतरी। इससे पहले एक दिन पहले 240 भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश लाया गया है। हालांकि, अभी भी काफी संख्या में लोग वहां फंसे हुए हैं।
-खबर माध्यम न्यूज़ 24-

इसे भी पढ़ें:  गणतंत्र दिवस के ठीक पहले दिल्ली में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल