Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 13.6 प्रतिशत बढ़ोतरी

कोरोना संक्रमण

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 13.6 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के 26,727 नए मामले दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 277 मौतों के साथ देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्‍या 4,48,339 हो गई है।

हालांकि देश में पिछले 24 घंटों में कुल 28,246 ठीक हुए हैं, जिससे कुल ठीक होने की दर लगभग 97.85 प्रतिशत और कुल स्वास्थ्‍य होने वालों की संख्‍या 3,30,43,144 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि भारत में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामले घटकर 2,75,224 रह गए हैं। सक्रिय मामले कुल मामलों के 1% से भी कम हैं, जो वर्तमान में 0.90% है। भारत में कोविड महामारी के कारण पहली मौत मार्च 2020 में हुई थी। अब मरने वालों की संख्या 4,48,339 है।

इसे भी पढ़ें:  IMD Latest Weather Update: इन 10 राज्यों में बारिश, आंधी तूफान की आशंका

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, कोविड-19 के लिए 30 सितंबर तक 57,04,77,338 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से गुरुवार को 15,20,899 नमूनों की जांच की गई।

सरकार ने कहा कि देश में कुल कोविड-19 वैक्सीन की खुराक 89 करोड़ को पार कर गई है। देश की 69 प्रतिशत वयस्क आबादी को अब कोविड-19 वैक्सीन की कम से कम एक खुराक मिल गई है और 25 प्रतिशत ने दोनों खुराक ले ली हैं।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment