Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मां-बाप ने अपने दो बच्चों को मारा, फिर खुद खाकर दे दी जान

[ad_1]

Hyderabad: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक हैरान करने वाली खबर है। यहां एक अपार्टमेंट में दंपती और उनके दो बच्चों के शव मिले। पुलिस को आशंका है कि सभी की मौत जहर खाने से हुई है। कहा जा रहा है कि मां-बाप ने पहले बच्चों को जहर दिया, फिर खुद खाकर जान दे दी। पुलिस जांच में जुट गई है।

बड़ा बेटा 9 साल और छोटा 5 साल का था

यह पूरा मामला कुसाईगुड़ा का है। थाना क्षेत्र के कंदीगुड़ा में क्रांति रॉयलल अपार्टमेंट में सतीश (39 साल) परिवार के साथ रहते थे। परिवार में पत्नी वेदा (35 साल), बेटा निषिकेत (09 साल) और निहाल (05) थे।

इसे भी पढ़ें:  माफिया अतीक की कोर्ट में पेशी, अग्निवीरों के पहले बैच की होगी पासिंग आउट परेड

आस पड़ोस वालों ने जब सतीश के घर में कोई हलचल नहीं देखी तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। पुलिस को भी सूचित किया गया। पुलिस किसी तरह घर के भीतर दाखिल हुई तो भीतर का नजारा देखकर सभी दंग रह गए।

शुक्रवार रात खाया था जहर

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चारों की मौत संभवतया शुक्रवार रात को हुई। लेकिन उन्हें सूचना शनिवार दोपहर मिली।

सुसाइड के पीछे ये थी वजह?

कुशाईगुड़ा थाने के प्रभारी पी वेंकटेश्वरलू ने आसपड़ोस वालों से पूछताछ की है। सामने आया है कि दोनों बच्चे मानसिक रूप से अस्वस्थ थे। सतीश ने उनका काफी इलाज कराया, लेकिन वे ठीक नहीं हो रहे थे। आर्थिक तंगी भी उन्हें झेलनी पड़ रही थी।

इसे भी पढ़ें:  PM MITRA: देश के सात राज्यों में बनेंगे मेगा टेक्सटाइल पार्क, 20 लाख युवाओं को मिलेंगे रोजगार

इससे दंपती तनाव में रहते थे। आशंका है कि डिप्रेशन में आकर उन्होंने पहले बच्चों को जहर खिलाया, इसके बाद खुद भी खा लिया। जांच अभी जारी है।

यह भी पढ़ें: Congress Satyagraha Live: राजघाट से प्रियंका ने भाजपा पर साधा निशाना, बोलीं- राहुल ने क्या गुनाह किया, बस दो सवाल ही पूछे

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल