Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मानसून सत्र से TMC सांसद शांतनु सेन किए गए सस्पेंड, IT मंत्री से छीना था पेगासस के बयान वाला पेपर

मानसून सत्र से TMC सांसद शांतनु सेन किए गए सस्पेंड, IT मंत्री से छीना था पेगासस के बयान वाला पेपर

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
अशोभनीय आचरण के लिए तृणमूल कांग्रेस के सांसद शांतनु सेन को राज्यसभा के मौजूदा सत्र में शेष समय के लिए निलंबित किया गया है| संसदीय कार्य राज्यमंत्री ने प्रस्ताव रखा| मंत्री से दुर्व्यवहार पर विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव रखा गया| उसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया|

राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने संसदीय मामलों के राज्य मंत्री वी मुरलीधरन द्वारा इस पर एक प्रस्ताव पेश करने के कुछ ही क्षणों में निलंबन की घोषणा कर दी। मुरलीधरन ने अपने प्रस्ताव में कहा, “मैं प्रस्ताव करता हूं कि डॉ शांतनु सेन को उनके अनियंत्रित व्यवहार के लिए सदन की सेवाओं से निलंबित कर दिया जाए।”

इसे भी पढ़ें:  बड़ी ख़बर : जम्मू-कश्मीर में NIA की बड़ी कार्रवाई, 4 जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी

प्रस्ताव पारित करने के कुछ मिनट बाद, सभापति नायडू ने डॉ सेन से सदन छोड़ने का अनुरोध किया। तृणमूल सांसदों के विरोध के बाद उन्होंने राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

बता दें कि बीते दिन गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा दोनों में मॉनसून सत्र के सीधे तीसरे दिन भी जोरदार ड्रामा जारी रहा, क्योंकि विपक्षी सांसदों ने पेगासस जासूसी विवाद सहित कई मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन किया। राज्यसभा में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच पेगासस जासूसी विवाद पर अपने बयान को कम करना पड़ा।

इसे भी पढ़ें:  गाड़ी पर फास्टैग न होने पर डबल टोल टैक्स लेने के खिलाफ याचिका, केंद्र और NHAI जवाब तलब

जैसे ही श्री वैष्णव पेगासस पर बयान देने के लिए उठे तृणमूल सांसद शांतनु सेन ने उनके हाथ से स्टेटमेंट पेपर छीन लिया और डिप्टी चेयरमैन की तरफ फेंक दिया। हंगामे के बावजूद वैष्णव ने बयान देने का फैसला किया। इसके बाद में राज्यसभा को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। ऊपरी सदन को इससे पहले आज दोपहर 12 बजे तक और फिर दोपहर 2 बजे तक स्थगित किया गया था।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल