Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मेडिकल इमरजेंसी के बाद न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट लंदन डायवर्ट

[ad_1]

लंदन: मेडिकल इमरजेंसी के बाद सोमवार रात एयर इंडिया की न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट को लंदन डायवर्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि विमान में मौजूद एक यात्री ने उड़ान भरने के बाद बैचेनी होने और तबीयत बिगड़ने की शिकायत की। जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है।

हीथ्रो पर अलर्ट 

वहीं, मेडिकल इमरजेंसी घोषित होने के बाद लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर अलर्ट घोषित किया गया है। बताया जा रहा है कि जिस रनवे पर उड़ान उतरेगी वहां एंबुलेंस और स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात है। यात्री के उतरते ही उसे प्राथमिक चिकित्सा दी जाएगी। इसके बाद उसे समीप के अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।

 

इसे भी पढ़ें:  शीजान से ब्रेकअप के बाद तुनीशा की लाइफ में आया था ‘अली’

उड़ान संख्या AI-102 न्यूयॉर्क से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई थी

जानकारी के अनुसार उड़ान संख्या AI-102 न्यूयॉर्क से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। उड़ान के बाद एक यात्री की तबीयत खराब हो गई। इस बात की सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) को दी गई। एटीसी ने विमान के नजदीकी लंदन एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट किया। एयर इंडिया ने मीडिया में बयान दिया कि हीथ्रो  हवाईअड्डे पर हमारा ग्राउंड स्टाफ सतर्क है।



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment