Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले- LCA तेजस साबित हो रहा गेमचेंजर

[ad_1]

Bengaluru: देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को बेंगलुरु में डीआरडीओ के सेमिनार को संबोधित किया। राजनाथ सिंह ने कहा कि आज़ादी के बाद से अब तक हमारा रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्रअगर लगातार मजबूत हुआ है, तो DRDO की उसमें महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है। अपने रिसर्च और नवाचार से DRDO ने हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को सुदृढ़ करने में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है।

रक्षामंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में देश ने तपस, AEW&C, मीडियम रेंज आर्टिलरी गन, हेलीकॉप्टर, राडार जैसे अत्याधुनिक मंच और हथियार प्रणाली विकसित किए हैं। दुनिया ने हमारी उपलब्धियों को नोटिस किया है।

उन्होंने कहा कि कई देश अब हमसे रक्षा उपकरण आयात कर रहे हैं, जबकि कई और देश भारतीय शस्त्र प्रणाली हासिल करने की प्रक्रिया में हैं। एयरोस्पेस उद्योग में LCA तेजस विमान गेम चेंजर साबित हो रहा है।

पूरी दुनिया प्रभावित होती किसी क्षेत्र के खतरे से

रक्षामंत्री ने कहा कि जब किसी क्षेत्र की शांति और सुरक्षा को खतरा होता है तो पूरी दुनिया इसके प्रभाव को कई तरह से महसूस करती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि एक दूसरे से जुड़ी और नेटवर्क आधारित दुनिया में किसी भी तरह के टकराव और उपद्रव से कोई भी देश अछूता नहीं रह सकता है।

इसे भी पढ़ें:  महबूबा मुफ्ती ने कहा- राहुल गांधी में दिखती है 'उम्मीद की किरण'

 

यह भी पढ़ेंAero India 2023: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, कहा- ‘डिफेंस में भारत को बनाएंगे आत्मनिर्भर’



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment