Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

राम मंदिर को उड़ाने की साजिश, NIA ने संदिग्धों को दबोचा

[ad_1]

Bihar News: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की है। NIA ने कार्रवाई करते हुए धमकी मामले में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के तीन सदस्यों को रविवार सुबह बिहार के मोतिहारी से हिरासत में लिया है।

जानकारी के मुताबिक, NIA ने बिहार पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान मोतिहारी जिले के चकिया अनुमंडल में छापेमारी की। यहां कुआंवां गांव से NIA ने तीनों लोगों को हिरासत में लिया। फिलहाल, NIA और अन्य केंद्रीय जांच एजेंसियां अज्ञात स्थान पर हिरासत में लिए गए तीनों संदिग्धों से पूछताछ में जुटी है।

इसे भी पढ़ें:  रामनवमी पर हावड़ा और वडोदरा में पथराव-आगजनी

वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आई थी NIA

सूत्रों के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद NIA ने कार्रवाई शुरू की थी। उस्मान नाम के एक शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लाइव जाकर राम मंदिर को गिराने और उसी जगह बाबरी मस्जिद बनाने की धमकी दी थी।

बता दें कि उस्मान सोशल मीडिया पर उस वक्त लाइव हुआ था जब 31 जनवरी को नेपाल से अयोध्या तक की ‘देवशिला यात्रा’ मोतिहारी से गुजर रही थी। सूत्रों का कहना है कि इस वायरल वीडियो के सिलसिले में NIA ने रविवार सुबह मोतिहारी में कार्रवाई की और PFI के 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया।

इसे भी पढ़ें:  कल यानि 27 सितंबर को किसानों ने किया है भारत बंद का ऐलान

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment