Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

लखीमपुर खीरी हिंसा मामला: राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल करेगा राष्ट्रपति से मुलाकात

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेगा और लखीमपुर खीरी हिंसा पर तथ्यों का विस्तृत ज्ञापन सौंपेगा। इस सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी के वरिष्ठ नेता एके एंटनी, गुलाम नबी आजाद, लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और केसी वेणुगोपाल शामिल होंगे।

बता दें कि 3 अक्टूबर को, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में किसानों के विरोध के हिंसक होने के बाद चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी। यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे का विरोध कर रहे किसानों को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की गाड़ी ने कुचल दिया था। मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया था।

इसे भी पढ़ें:  ओडिशा में रिटायर रेलवे अधिकारी के घर मिले सोने के बिस्कुट और चांदी के नोट, जानें क्या है मामला

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले हुई हिंसा ने राज्य में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार की विपक्ष की आलोचना के साथ एक बड़े राजनीतिक तूफान को पैदा कर दिया। कांग्रेस मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रही है। वेणुगोपाल ने किसानों की मौत को “नरसंहार की चौंकाने वाली घटना” के रूप में वर्णित किया था, उन्होंने कहा कि इसने पूरे देश की अंतरात्मा को झकझोर दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि चौतरफा विरोध और सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बावजूद यूपी सरकार ने न तो दोषियों के खिलाफ और न ही मंत्री के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की है।

इसे भी पढ़ें:  Today Headlines: बंगाल में पेश होगा बजट, CBSE की परीक्षाएं आज से
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment