Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

लेजर शो से जगमगाया कर्तव्य पथ, पुलिस बैंड ने सबका मन मोह लिया

[ad_1]

Beating retreat 2023: राजधानी दिल्ली के विजय चौक पर रविवार को beating retreat ceremony के साथ गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों का समापन हुआ। सेरेमनी के दौरान तीनों सेनाओं के बैंड ने 29 क्लासिकल धुनें बजाईं। इस दौरान कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

सुरक्षाबलों की धुनों ने सभी का मन मोह लिया

सुरक्षाबलों की धुनों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज को पूरे सम्मान के साथ उतारा गया। जानकारी के मुताबिक प्रमुख इमारतों को रंग- बिरंगी लाइटों से सजाया गया था। बारिश के बावजूद सेरेमनी में बड़ी संख्या में लोग देखने पहुंचे थे।

 

इसे भी पढ़ें:  2019 में ही NDA छोड़ने जा रही थी JDU, प्रशांत किशोर बोले-नीतीश कुमार ने कई बार लोगों को ठगा

समारोह की शुरुआत अग्निवीर धुन के साथ हुई

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, सेना के तीनों अंग और राज्य पुलिस व CAPF के संगीत बैंड द्वारा ‘बीटिंग द रिट्रीट’ सेरेमनी में 29 धुनों को बजाया गया। समारोह की शुरुआत अग्निवीर धुन के साथ हुई। सेना और पुलिस बल ने ‘अल्मोड़ा’, ‘केदारनाथ’, ‘संगम दूर’, ‘सतपुड़ा की रानी’, ‘भागीरथी’, ‘कोंकण सुंदरी’ जैसी मोहक धुनें बजाईं। वायु सेना के बैंड ने ‘अपराजेय अर्जुन’, ‘चरखा’, ‘वायु शक्ति’, ‘स्वदेशी’ धुन बजाईं। वहीं नौसेना के बैंड ‘एकला चलो रे’, ‘हम तैयार हैं’ और ‘जय भारती’ की धुनें बजाईं।

बीटिंग द रिट्रीट सेना की बैरक में वापसी का प्रतीक

इंडियन आर्मी के बैंड ने ‘शंखनाद’, ‘शेर-ए-जवान’, ‘भूपाल’, ‘अग्रणी भारत’, ‘यंग इंडिया’, ‘कदम कदम बढ़ाए जा’, ‘ड्रमर्स कॉल’ और ‘ऐ मेरे वतन के’ धुन बजाईं। कार्यक्रम का समापन ‘सारे जहां से अच्छा’ की धुन के साथ हुआ। बता दें बीटिंग द रिट्रीट सेना की बैरक में वापसी का प्रतीक है। कार्यक्रम में तीनों सेनाओं के बैंड मिलकर पारंपरिक धुन के साथ मार्च करते हैं।

इसे भी पढ़ें:  Rahul Gandhi on Election Commission: राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव में मतदाता सूची को लेकर उठाए सवाल, चुनाव आयोग से मांगी जवाबदेही.!



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment