Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

शांतनु बनर्जी के ठिकानों पर ED ने की छापेमारी

[ad_1]

West Bengal: पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को आरोपी टीएमसी के पूर्व नेता शांतनु बनर्जी के हुगली स्थित कई ठिकानों पर छापा मारा। इस दौरान शांतनु के करीबी आकाश घोष को ईडी ने हिरासत में लिया है।

छह सदस्यीय टीम ने मारे छापे

प्रवर्तन निदेशालय की 6 सदस्यीय टीम ने शनिवार को बंदेल, चिनसूराह, बालागड़ आदि जगहों पर छापेमारी की। बंदेल ओर चिनसूराह में ईडी को दो फ्लैटों के ताले भी तोड़ने पड़े। यहीं नही आरोपी शांतनु के नाम से पंजीकृत एक गेस्ट हाउस पर जब ईडी की टीम पहुंची तो वहां गेस्ट हाउस के मेन दरवाजे का ताला पहले से ही टूटा हुआ था। हालांकि ईडी ने अपनी जांच प्रक्रिया जारी रखी।

इसे भी पढ़ें:  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एम्स रेफर, सीने में दर्द चलते ले जाया गया था अस्पताल

शांतनु ने आकाश को दिए थे रुपए

जांच के दौरान बालागड़ में मौजूद एक रिजॉर्ट के मालिक आकाश घोष को ईडी ने मामले में पूछताछ के लिये अपनी हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि आकाश घोष की वह प्रॉपर्टी खरीदने के लिये शांतनु बैनर्जी ने पैसे दिए थे।

महाविद्यालय में संविदा कर्मचारी है आकाश

बताया यह भी जा रहा है की आकाश विजय कृष्ण महाविद्यालय में अस्थाई कर्मचारी है। इसी कॉलेज में वह यूनियन का पूर्व महासचिव रह चुका है। सूत्रों की अगर मानें तो शांतनु की पैरवी पर ही आकाश की इस कॉलेज में नौकरी लगी थी। फिलहाल ईडी आकाश के जरिए मामले की ओर तह तक जाने की प्रयास मे जुट गई है।

इसे भी पढ़ें:  मुंबई में होने वाली INDIA गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे सीएम अरविंद केजरीवाल

कोलकाता से अमर देव पासवान की रिपोर्ट।

यह भी पढ़ें: बंगाल का भाजपा नेता यमुना एक्सप्रेस-वे से गिरफ्तार, कंबल वितरण में मची भगदड़ में कुचलकर तीन की हुई थी मौत

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment