Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

संसद के बजट सत्र का नौवां दिन आज

[ad_1]

Parliament Budget Session: 13 मार्च को शुरू हुए संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज नौवां दिन है। शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने अडाणी मामले में हंगामा शुरू कर दिया। जिसके चलते सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

दोनों सदनों में राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान को लेकर भाजपा माफी की मांग पर अड़ी है। वहीं विपक्ष भी अडाणी मामले में जेपीसी जांच की मांग को लेकर हंगामा कर रहा है।

पैदल मार्च निकालेगी कांग्रेस

विपक्षी दलों ने शुक्रवार सुबह राहुल के मुद्दे पर बैठक की है। उनकी मांग है कि अडाणी मामले पर जेपीसी जांच कराई जाए। कांग्रेस ने राष्ट्रपति से मिलने के लिए समय मांगा है। कांग्रेस शुक्रवार सुबह 11.30 बजे से 12 बजे के बीच विजय चौक तक पैदल मार्च निकालेगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शाम 5 बजे हाईलेवल मीटिंग करेंगे। इसमें सभी राज्यों के अध्यक्ष और बड़े नेता मौजूद रहेंगे।

वहीं आज ससंद की कार्यवाही के दौरान भाजपा आज राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने की मांग कर सकती है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को कल सुरत कोर्ट ने 2 साल के कारावास की सजा सुनाई थी। जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 3 के अनुसार अगर किसी सांसद को 2 साल या उससे ज्यादा का कारावास होता है तो उसकी सदस्यता रद्द कर दी जाती है।

इसे भी पढ़ें:  बाल विवाह किया या कराया तो जाओगे जेल, हिमंत बिस्वा के ऐलान के बाद असम में 1,800 गिरफ्तार

6 अप्रैल तक प्रस्तावित है बजट सत्र

सदन में भाजपा राहुल गांधी से लंदन में दिए बयान पर माफी की मांग पर अड़ी हुई है। वहीं, अडाणी मामले पर कांग्रेस की जेपीसी की मांग बरकरार है। बता दें कि बजट सत्र का दूसरा फेज 13 मार्च से शुरू हुआ था और यह 6 अप्रैल तक चलना प्रस्तावित है।

पिछले 13 दिनों से ठप है संसद

13 मार्च से शुरू हुआ संसद का दूसरा सत्र अब तक एक भी दिन सुचारू रूप से नहीं चल पाया है। गुरूवार को भी सुबह नारेबाजी और शोर-गुल के बीच राज्यसभा की कार्यवाही 24 मार्च तक स्थगित कर दी गई। वहीं, लोकसभा शुरू होते ही विपक्षी सांसद वेल में आकर अडाणी मामले में जेपीसी जांच की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे।

इसे भी पढ़ें:  बड़ी खबर! सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को राहत, मोदी सरनेम मामले में सजा पर लगी रोक

जिसके बाद कार्यवाही पहले 2 बजे तक और उसके बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। हंगामें के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विनियोग विधेयक 2023 पेश किया जिसको बिना चर्चा के ही पारित कर दिया गया।

प्रदर्शन की तैयारी में कांग्रेस

कोर्ट के इस फैसले के बाद कांग्रेस आज देशभर में प्रदर्शन करने की तैयारी में है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि हम लोग शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे से 12 बजे के बीच विजय चौक जाएंगे। हमने राष्ट्रपति से मिलने के लिए समय मांगा है।

इसके अलावा सुबह 10 बजे विपक्षी दलों की बैठक होगी। वहीं, शाम को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष के साथ बैठक करेंगे। जबकि सोमवार को कांग्रेस राजधानी दिल्ली सहित अलग-अलग राज्यों में प्रर्दशन करेगी।

इसे भी पढ़ें:  रविवार को पेट्रोल में 35 पैसे जबकि डीजल में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment