Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

संसद में पार्टी सांसदों का प्रदर्शन, बंगाल में ममता का धरना

[ad_1]

TMC Attacks On Center: ‘लोकतंत्र बचाओ’ मुद्दे और केंद्र की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस दिल्ली से लेकर कोलकाता तक केंद्र सरकार पर हमलावर है। तृणमूल कांग्रेस के सांसद बुधवार सुबह 10 बजे संसद में अंबेडकर प्रतिमा पर विरोध प्रदर्शन करेंगे, तो वहीं  जो पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी कोलकाता में दो दिवसीय धरने पर बैठेंगी।

जानकारी के मुताबिक, टीएमसी सांसद आज ‘लोकतंत्र, संघवाद और संसद बचाओ’ के मुद्दे पर दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करेंगे, जबकि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के लिए धन का वितरण नहीं करने और केंद्र की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कोलकाता में अंबेडकर प्रतिमा के पास धरना देंगी। बता दें कि टीएमसी ने राहुल गांधी से जुड़े फैसलों पर कांग्रेस का समर्थन किया है। 27 मार्च को संसद भवन में कांग्रेस की बैठक में टीएमसी सांसद शामिल हुए थे।।

इसे भी पढ़ें:  देश में बढ़ा कोरोना का कहर, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया ये डराने वाला आंकडा

भाजपा की आलोचक रही है टीएमसी

टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भाजपा की आलोचक रही हैं। अब उन्होंने राहुल गांधी का समर्थन किया है। टीएमसी सुप्रीमो और बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा था कि पीएम मोदी के नए भारत में विपक्षी नेता भाजपा के निशाने पर हैं।

ममता ने कहा कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले भाजपा नेताओं को कैबिनेट में शामिल किया गया है, जबकि विपक्षी नेताओं को उनके भाषणों के लिए अयोग्य घोषित किया गया है। उधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक में भाग लेने के टीएमसी के कदम का स्वागत करते हुए कहा कि जो कोई भी लोकतंत्र की रक्षा के लिए आगे आता है, उसका स्वागत है।

इसे भी पढ़ें:  Delhi: दिल्ली विधानसभा में जोरदार हंगामा, आतिशी, गोपाल राय सहित आप के 12 विधायक विधानसभा से निलंबित..!

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment