Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सिंगापुर से भारत लौटे RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव

[ad_1]

Bihar: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव सिंगापुर से भारत लौट आए हैं। लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव किया। लालू यादव व्हीलचेयर पर थे। उन्हें सहारा देकर गाड़ी में बिठाया गया।

लालू यादव अभी कुछ दिन दिल्ली में रहेंगे। इसके बाद वे बिहार आएंगे। बिहार कब आएंगे? इसका अभी ऐलान नहीं हुआ है। उन्हें मीसा भारती के दिल्ली वाले आवास में रखा गया है। फिलहाल उनके भारत पहुंचने से कार्यकर्ता उत्साहित हैं। हालांकि मेडिकल एडवायजरी के चलते कोई कार्यकर्ता उनके पास नहीं पहुंच पाया।

दूसरी बेटी रोहिणी ने किया था भावुक ट्वीट

इसे भी पढ़ें:  BBC भ्रष्ट और बकवास कॉर्पोरेशन, कुछ गलत नहीं किया है तो डर कैसा, IT छापों के बीच बोली बीजेपी

लालू यादव को उनकी दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य किडनी डोनेट की थी। लालू के सिंगापुर से भारत लौटने से पहले रोहिणी ने एक भावुक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था, ‘आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है। यह जरूरी बात हम सबों के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है। 11 फरवरी को पापा सिंगापुर से भारत जा रहे हैं।

मैं एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूं। पापा को स्वस्थ्य कर आप सब के बीच भेज रही हूं। अब आप लोग पापा का ख्याल रखियेगा।

76 दिनों बाद लालू की वतन वापसी

लालू प्रसाद यादव को 26 नवंबर को इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया था। इसके बाद 5 दिसंबर को उनकी बेटी रोहिणी ने किडनी डोनेट की और लालू यादव को ट्रांसप्लांट की गई। इस तरह 76 दिनों बाद लालू की भारत वापसी हुई है।

इसे भी पढ़ें:  New Income Tax Bill: लोकसभा में नया इनकम टैक्स बिल पारित, जानिए क्या है इसमें खास

यह भी पढ़ें: Bihar: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की वतन वापसी होगी चुनौतियों से भरी, सियासी गलियारे में बढ़ी हलचल



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल