Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सीबीआई ने नए ‘रिश्वत-वीजा’ मामले में कार्ति चिदंबरम पर मारा छापा

सीबीआई ने नए 'रिश्वत-वीजा' मामले में कार्ति चिदंबरम पर मारा छापा

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार सुबह कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और तमिलनाडु के शिवगंगई में कई आवासीय और आधिकारिक परिसरों की तलाशी ले रही है।

सूत्रों का कहना है कि जांच एजेंसी ने कार्ति चिदंबरम के खिलाफ 2010-14 के बीच पंजाब में एक बिजली परियोजना के लिए 250 चीनी नागरिकों के वीजा की सुविधा के लिए रिश्वत के रूप में ₹50 लाख प्राप्त करने का आरोप लगाते हुए एक नया मामला दर्ज किया है।


सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, सात से आठ जगहों पर छापेमारी की जा रही है। उनके कार्यालय ने कहा, “केंद्रीय जांच ब्यूरो एक चल रहे मामले के संबंध में कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम के कई स्थानों (आवास और कार्यालय) पर तलाशी ले रहा है।”

इसे भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से की भेंट 31 मई को हिमाचल में राष्ट्रस्तरीय समारोह आयोजित करने का किया आग्रह

सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी ने कार्ति चिदंबरम के खिलाफ 2010-14 के बीच कथित विदेशी प्रेषण को लेकर एक नया मामला दर्ज किया है।

कार्ति चिदंबरम के खिलाफ कई मामलों में जांच की जा रही है, जिसमें आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी से संबंधित 305 करोड़ रुपये की विदेशी धनराशि प्राप्त करने से संबंधित है, जब उनके पिता वित्त मंत्री थे।


ताजा छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कार्ति चिदंबरम ने ट्वीट किया, “मैंने गिनती भूल गया हूं, यह कितनी बार हुआ है? एक रिकॉर्ड होना चाहिए।”

इसे भी पढ़ें:  अमेरिका के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, कहा- यह रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने का अवसर
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल