Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

AAI चेयरमैन का बड़ा ऐलान, इन तीन हवाईअड्डों पर लागू होगी Digi Yatra

[ad_1]

Digi Yatra: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के अध्यक्ष संजीव कुमार ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है उन्होंने मीडिया में बयान देते हुए कहा, वाराणसी हवाई अड्डे पर सफल कार्यान्वयन होने के बाद अब केंद्र सरकार कोलकाता, पुणे और विजयवाड़ा तीन हवाई अड्डों पर भी डिजी यात्रा लागू कर रही है।

 

यात्रियों की पहचान बिना पेपर दिखाए होगी, इससे समय बचता है

दिल्ली के एएआई-एटीसी (Air Traffic Control) सेवा भवन में 74वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एएआई के अध्यक्ष ने कहा, “डिजी यात्रा एक महत्वपूर्ण कदम है जिसे हम 3-4 साल की कड़ी मेहनत के बाद लागू करने में सक्षम हुए हैं। उन्होंने कहा इसे एएआई मंत्रालय के तहत प्रभावी रूप से शामिल किया गया था और निजी ऑपरेटरों की मदद से हमने एक पारिस्थितिकी तंत्र तैयार किया है। एएआई चेयरमैन ने समझाते हुए कहा, इसमें एक सॉफ्टवेयर अलग से बनाया जाता है और हार्डवेयर को हवाई अड्डे पर रखा जाता है ताकि यात्रियों की पहचान बिना पेपर दिखाए हो सके और वे तेजी से यात्रा कर सकें।”

इसे भी पढ़ें:  Dhruv Helicopter: केरल के कोच्चि में ALH ध्रुप हेलीकॉप्टर की करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, टला बड़ा हादसा

ऐसे करता है काम 

बता दें जब भी यात्री हवाई अड्डे से सफर करते हैं तो वे पहले सुरक्षा जांच से गुजरते हैं। फिर चेक-इन पर और फिर बोर्डिंग गेट पर एक और सुरक्षा जांच से गुजरते हैं। इन जगहों पर उन्हें अपनी आईडी और बोर्डिंग कार्ड दिखाने पड़ते थे। अब डिजी यात्रा में नए साफ्टवेयर के माध्यम से  दस्तावेजों के बिना निर्बाध, कागज रहित यात्रा की जा सकेगी। इससे यात्रियों का समय बचेगा। यात्रियों के गुजरने पर वहां लगे कैमरे चेहरे और बोर्डिंग पास स्कैन करने पर जानकारी एकत्रित कर लेंगे। यात्री को रुककर जांच नहीं करवानी पड़ेगी।



[ad_2]

Source link

इसे भी पढ़ें:  अग्निपथ भर्ती स्कीम : सड़कें जाम...रेल ट्रेक पर बवाल, बिहार में 22 ट्रेन कैंसल, देखें लिस्ट
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल