Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Air India Express फ्लाइट के इंजन में आग, आबूधाबी एयरपोर्ट पर उतारा

[ad_1]

Air India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस के इंजन में अचानक आग लगने के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। जानकारी के मुताबिक, विमान ने आबू धाबी से कालीकट के लिए उड़ान भरी थी। थोड़ी देर बाद ही इंजन में आग लगने की सूचना के बाद विमान को आबू धाबी एयरपोर्ट पर उतारा गया।

जानकारी के मुताबिक, आग की सूचना के बाद पायलट ने फ्लाइट को एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरा। कहा जा रहा है कि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। फिलहाल, विमान में आग लगने के कारणों के संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से बयान जारी किया गया है। उधर, DGCA की ओर से भी बयान जारी कर विमान के इंजन में आग लगने की जानकारी दी गई है।

इसे भी पढ़ें:  कश्मीर पर लाए थे यह चार सूत्रीए ऐतिहासिक समझौता, बनते-बनते रह गई थी बात

सूत्रों ने कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX348 के पायलट ने आग की लपटों को देखा। इसके बाद उसे वापस अबू धाबी एयरपोर्ट पर उतारा गया। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में कुल 184 यात्री सवार थे।



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल