Anantnag Terrorist Attack : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों के खिलाफ एनकाउंटर जारी है। जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी-एडीजी और आर्मी के सीनियर अधिकारी एनकाउंटर स्पॉट पर पहुंचे हैं। बता दें कि मंगलवार देर रात खुफिया जानकारी के बाद सेना और पुलिस साझा अभियान के तहत ने आतंकियों की तलाश में ज्वॉइंट सर्च ऑपरेशन चलाया।


आतंकियों ने खुद को घिरता देख सुरक्षकर्मियों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले बुधवार को कर्नल मनप्रीत सिंह, एक मेजर आशीष धौंचक और जम्मू-कश्मीर के डीएसपी हुमायूं भट शहीद हो गए। जबकि आज एक जवान के शहीद होने की खबर है। वहीं सेना ने अबतक 2 आतंकियों को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक यहां 3 से 4 आतंकी छुपे हुए हैं।
बताया जा रहा है कि आतंकी गांव के ऊपर की ओर घने जंगलों में छुपे हैं। आतंकियों पर काबू पाने के लिए आधुनिक हथियार और डिवाइस का इस्तेमाल किया जा रहा है। आतंकियों पर ड्रोन और हैरोन से लगातार नजर रखी जा रही है ताकि वे बचकर भाग न पाएं।
टौर की पत्तलों के व्यवसाय से बाडू वाड़ा देव स्वयं सहायता समूह मजबूत कर रहा आर्थिकी

