Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal Pradesh में जबरदस्त बर्फबारी, जानें कब मिलेगी राहत

[ad_1]

Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को रोहतांग, कुंजुम दर्रा, अटल टनल समेत ऊंची पहाड़ियों पर जोरदार बर्फबारी हुई। वहीं, राजधानी शिमला में बादल छाए रहे। शुक्रवार को भी पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा।

आईएमडी शिमला का कहना है कि पिछले 24 घंटों में लाहौल स्पीति, केलांग आदि ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई है। मौसम के खराब होने की वजह पश्चिमी विक्षोभ है। 11 फरवरी को कुछ जिलों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है।

लाहौल स्पीति में 3 सेमी हुई बर्फबारी

शिमला आईएमडी के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने कहा, ‘पिछले 24 घंटे में लाहौल स्पीति में 3 और किलोंग में 1 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है। अभी पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूरे प्रदेश में बादल छाए हैं। कल पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। कुछ जिलों में हल्की से सामान्य बर्फबारी की संभावना है।’

इसे भी पढ़ें:  केरल के पूर्व CM अस्पताल में भर्ती

वैज्ञानिक संदीप ने बताया कि 11 फरवरी को ऊंचे पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी की संभावना है। 12 और 13 फरवरी को प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है।

बर्फबारी से पानी की किल्लत

बता दें कि गुरुवार को प्रदेश की 132 सड़कों पर यातायात ठप रहा। लाहौल-स्पीति में 119, चंबा में 6, कुल्लू में 4, कांगड़ा में 2 और शिमला में एक सड़क पर आवागमन ठप रहा। बर्फबारी से लाहौल-स्पीति और चंबा में पेयजल योजनाएं भी प्रभावित चल रही हैं।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा के मद्देनजर दूरसंचार नेटवर्क की बहाली

यह भी पढ़ें: Himachal Avalanche: लाहौल-स्पीति में हिमस्खलन, 3 मजदूर दबे, माइनस तापमान और अंधेरे में दो के शव निकाले



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment