Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

IIT Madras के पीएचडी छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

[ad_1]

IIT Madras: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास के एक पीएचडी छात्र ने तमिलनाडु के वेलाचेरी में अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी। 32 साल का मृतक छात्र सचिन पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। बता दें कि इस साल IIT मद्रास से आत्महत्या की यह तीसरी घटना है और 2018 के बाद से 11वां मामला है।

पुलिस ने बताया कि 31 मार्च को छात्र ने एक व्हाट्सएप स्टेटस लगाया था जिसमें ‘आई एम सॉरी नॉट गुड एनफ’ लिखा था। पुलिस ने बताया कि व्हाट्सएप स्टेटस देखकर दोस्त उसके घर पहुंचे। यहां उन्होंने सचिन को कमरे के अंदर फंदे से लटका पाया। मामले की सूचना पुलिस को देने के बाद एम्बुलेंस को बुलाया गया और अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

इसे भी पढ़ें:  Vaishno Devi Landslide: माता वैष्णोदेवी मार्ग पर जबरदस्त भूस्खलन, 15 तीर्थयात्रियों की मौत, कई घायल

आईआईटी मद्रास ने जताया शोक

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रायापेट सरकारी अस्पताल भेज दिया है। आईआईटी मद्रास ने एक बयान जारी कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। कॉलेज प्रशासन की ओर से कहा गया कि 31 मार्च 2023 की दोपहर वेलाचेरी, चेन्नई में अपने आवास पर मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के एक पीएचडी रिसर्च स्कॉलर के असामयिक निधन से हमें गहरा दुख हुआ है।

आईआईटी ने कहा कि संस्थान सचिन की असमायिक मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त करता है और मृत छात्र के दोस्तों और परिवार के दुख को साझा करता है। संस्थान इस मुश्किल घड़ी में सभी से छात्र के परिवार की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है। दिवंगत आत्मा को शांति मिले।

इसे भी पढ़ें:  सिद्धू मूसे वाला की हत्या के बाद एक और पंजाबी गायक को धमकी

14 मार्च को भी छात्र ने किया था सुसाइड

इससे पहले 14 मार्च को मद्रास आईआईटी कैंपस में बीटेक तृतीय वर्ष के एक छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। मृतक की पहचान आंध्र प्रदेश के रहने वाले वैपु पुष्पक श्री साई (20) के रूप में हुई थी। कोट्टुरपुरम पुलिस ने मामले पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। इससे पहले 14 फरवरी को महाराष्ट्र के एक रिसर्च स्कॉलर ने आईआईटी कैंपस के अंदर कमरे में फांसी लगा ली थी।

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment