Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Lok Sabha 2024 की तैयारी, बिहार में आज भाजपा और महागठबंधन सियासी ताकत का करेंगे प्रदर्शन

[ad_1]

पटना: अगले लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सरगर्मी तेज हो गई है। शनिवार को बीजेपी और महागठबंधन आमने-सामने होंगे। एनडीए और महागठबंधन बिहार में दो बड़े आयोजन करने जा रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज एक दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंच रहे हैं।

जनसभा को संबोधित करेंगे अमित शाह

अपनी यात्रा के दौरान शाह पार्टी गतिविधियों को मजबूत करने के लिए बिहार में वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र के तहत लौरिया में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं दूसरी ओर महागठबंधन पूर्णिया में मेगा रैली के जरिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जवाब देने की तैयारी कर रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वाम दलों के नेता शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें:  Delhi Liquor Policy Case: 8 घंटे की मैराथन पूछताछ और फिर…क्यों हुई सिसोदिया की गिरफ्तारी? जानें अंदर की बात

महागठबंधन ने भी कसी कमर

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पहली बार महागठबंधन के सभी सातों दल एकजुट होकर पूर्णिया में शक्ति प्रदर्शन करेंगे। शाह वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट की कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, वाल्मीकि नगर लोकसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता, स्थानीय सांसद, विधायक व जिला भाजपा अध्यक्ष मौजूद रहेंगे। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह लौरिया नंदनगढ़ जाएंगे।

पटना के बापू सभागार जाएंगे अमित शाह

उसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री स्वामी सहजानंद सरस्वती, जो देश के शीर्ष किसान नेताओं में से एक थे के सम्मान में बापू सभागार में एक किसान मजदूर समागम को संबोधित करने के लिए राजधानी पटना की ओर प्रस्थान करेंगे। एएनआई से बात करते हुए, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, जो शाह के कार्यक्रम के लिए लौरिया में हैं, ने कहा, “गृह मंत्री अमित शाह जी की आज की जनसभा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। बड़ी संख्या में लोग इसे सुनना चाहते हैं। गृह मंत्री। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में जो कल्याणकारी कार्य हो रहे हैं, उससे वाल्मीकि नगर के लोग उत्साहित हैं और गृह मंत्री अमित शाह को सुनना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें:  गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, पुंछ में भारी मात्रा में हथियार बरामद

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल