Mahakumbh Fire: महाकुंभ में फिर लगी भीषण आग, कई टेंट जलकर हुए खाक

Published on: 30 January 2025
Mahakumbh Fire: महाकुंभ में फिर लगी भीषण आग, कई टेंट जलकर हुए खाक

Mahakumbh Fire Today:  प्रयागराज महाकुंभ मेले में एक बार फिर भयानक आग की घटना सामने आई है। यहां गुरुवार को मेले के बाहरी क्षेत्र में बनाई गई टेंट सिटी में भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक  यह भीषण आग महाकुंभ के सेक्टर 22 में लगी है। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। इस आग की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसकी लपटें दूर से देखी जा सकती थीं।

इस आगजनी में कई टेंट जलकर खाक हो गए। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गया।  मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर जैसे-तैसे काबू पाया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। फिलहाल आग लगने का कारण नहीं पता चल पाया है। बता दें कि महाकुंभ में इससे पहले भी आग लग चुकी है।


महाकुंभ क्षेत्र में नागेश्वर पंडाल में यह आग दोपहर करीब पौने दो बजे लगी थी। आग से लाखों रुपये नुकसान का हुआ है, जिसमें कई टेंट जलकर खाक हो गए। पंडाल में मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं, समय रहते वह पंडाल से बार आ गए थे।

राज्यस्तरीय मां शूलिनी मेले में आप सभी का हार्दिक स्वागत है। solan mela

मौनी अमावस्या पर भी मची थी भगदड़

बता दें कि कल बुधवार यानि मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में संगम किनारे भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया था। जिसमें 30 लोगों की मौत हुईं। वहीं कई लोग घायल हुए हैं। जिसके बाद योगी सरकार ने कुंभ इलाके में कई बड़े बदलाव किए हैं। वहीं मेला क्षेत्र में 19 जनवरी को आग लग गई थी। यह आग गीता प्रेस के कैंप में लगी थी, जिसमें कई कैंप जल गए थे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now