Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कर्नाटक में मवेशी व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या

[ad_1]

Karnataka Mob Lynching: कर्नाटक के मांड्या में एक मवेशी कारोबारी की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। कारोबारी की लिंचिंग के बाद एक विशेष समुदाय के लोगों ने रविवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामनगर जिले के सथानूर गांव में शनिवार शाम मवेशी कारोबारी इदरीस पाशा का शव रहस्यमय परिस्थितियों में सड़क किनारे मिला था। पाशा के परिवार ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या पुनीत केरेहल्ली के नेतृत्व वाले एक समूह ने की है।

मृतक पाशा के परिवार ने लगाया ये आरोप

पाशा के परिवार के अनुसार, पुनीत केरहल्ली ने इदरीस पाशा को शनिवार दोपहर रोका था। इस दौरान पाशा मवेशियों को ले जा रहा था। पुतीन ने पाशा को रोकने के बाद 2 लाख रुपये की मांग की। इसके बाद पाशा ने कहा कि उसने मवेशी बाजार से खरीदे हैं और उसने इस संबंध में कागजात भी दिखाए।

इसे भी पढ़ें:  केंद्र सरकार ने बनाए नए चालान नियम, राज्य सरकार को जारी किए ये दिशा-निर्देश

पाशा के परिजन का आरोप है कि दो लाख रुपये देने से इनकार करने पर पुनीत केरेहल्ली और उसके ग्रुप के सदस्यों ने उसके साथ मारपीट की। परिवार ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान पाशा को गंभीर चोटें आईं और बाद में उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने शिकायत के बाद इन धाराओं में दर्ज किया केस

शिकायत के आधार पर पुलिस ने पुनीत केरेहल्ली के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 339 (गलत तरीके से रोकना) और 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस फिलहाल इदरीस पाशा के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। साथ ही पुनीत केरेहल्ली और उसके साथियों की तलाश कर रही है।

इसे भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़, राजस्थान और झारखंड में OPS बहाल हुई, अब हिमाचल की बारी है :- राहुल गांधी



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment